तेलंगाना में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता को लेकर बवाल मचा हुआ है। विपक्ष ने तेलंगाना की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। बता दें कि तेलंगाना में प्रतियोगिता पर 200 करोड़ रुपये खर्च करने की बात कही गई है। इसके बाद भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने कहा कि सरकार नकदी संकट का सामना कर रही है और कर्ज के बोझ में डूबी है, ऐसे में एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट पर 200 करोड़ रुपये कहां से खर्च हो रहे हैं?

विपक्ष ने रेवंत सरकार पर साधा निशाना

जब बजट भाषण के दौरान 200 करोड़ रुपये खर्च करने की बात कही गई, तब विपक्षी पार्टी के विधायकों ने विरोध प्रदर्शन किया। BRS ने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता पर 200 करोड़ रुपये खर्च करने के बजाय सूखे से प्रभावित किसानों को प्रति एकड़ 25000 रुपये दिए जाएं। BRS ने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता पर 200 करोड़ खर्च करने को लेकर कहा कि यह सरकारी पैसे का दुरुपयोग है।

BRS नेता केटी रामा राव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में राहुल गांधी पर भी तंज कसा। उन्होंने X पर एक पोस्ट में कहा, “हैदराबाद में फॉर्मूला-ई रेस के लिए 46 करोड़ रुपये खर्च करना गलत था और इस पर केस दर्ज किया जाएगा। लेकिन मिस वर्ल्ड, एक सौंदर्य प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए जनता के पैसे से 200 करोड़ रुपये खर्च करना सही है। यह क्या गलत लॉजिक है? क्या आप राहुल गांधी जी को समझा सकते हैं।”

रेवंत रेड्डी सरकार का ओबीसी वर्ग के लिए बड़ा ऐलान, शिक्षा रोजगार और सियासत में मिलेगा 42% आरक्षण

केटीआर ने आगे कहा, “कांग्रेस सरकार चाहती है कि हम यह मान लें कि तेलंगाना में सब ठीक है। अगर यह सच है, तो मुख्यमंत्री ने अचानक कल यह क्यों स्वीकार किया कि नकारात्मक वृद्धि है और 71,000 करोड़ रुपये का घाटा है? तेलंगाना बढ़ रहा है या गिर रहा है?”

हैदराबाद में हो रही 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता

बता दें कि हैदराबाद इस साल 72वें मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। 7 मई से 31 मई तक यह कार्यक्रम चलेगा। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के तहत राज्य को एक प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित किया जाए। 28 साल के लंबे अंतराल के बाद मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता भारत में लौटी है।।इससे पहले 1996 में बेंगलुरु में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।