बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को नसीहत दी है। तेज प्रताप ने कहा है कि तेजस्वी को लक्ष्मण की तरह की तरह उनका सम्मान करना चाहिए। लेकिन वो इस समय कुछ लोगों के बहकावे में आ रहे हैं। जिन्हें तेज प्रताप ने जयचंद की संज्ञा पहले ही दे रखी है।
बिहार में विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल से तेज प्रताप यादव को पिछले महीनों 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था। जिसके बाद से वो अपने लोगों के साथ अपने क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। हाल ही में तेज प्रताप ने जनशक्ति जनता दल नाम से अपनी पार्टी भी लॉच की है। पार्टी को चुनाव निशान ब्लैक बोर्ड मिला हुआ है।
तेज प्रताप का संजय यादव से रहा है विवाद
दरअसल विजयदशमी के मौके पर तेज प्रताप ने कहा कि उनके छोटे भाई उनका सम्मान नहीं करते हैं। ऐसे में तेज प्रताप ने कहा कि तेजस्वी को लक्ष्मण की तरह उनका सम्मान करना चाहिए। वहीं तेज प्रताप ने ये आरोप लगाया कि तेजस्वी कुछ लोगों के बहकावे में आ रहे हैं। तेज प्रताप ने साफ कहा कि छोटे भाई को मर्यादा में रहना चाहिए। राजद में रहते हुए तेजस्वी के करीबी और राज्यसभा सांसद संजय यादव से तेज प्रताप का विवाद बना हुआ था।
‘यूपी में दलितों का दमन चरम पर’, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा
आगामी विधानसभा चुनाव में महुआ से तेज प्रताप चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। जबकि मौजूदा समय में वो हसनपुर से विधायक हैं। दरअसल तेज प्रताप की चुनावी राजनीति महुआ से साल 2015 में हुई थी। जबकि तेजस्वी बगल की सीट राघोपुर से विधायक हैं और आगामी चुनाव में यहीं से तैयारी कर रहे हैं।
आई लव मोहम्मद को लेकर चल रहे विवाद को लेकर तेज प्रताप ने नाराजगी जताते हुए कहा कि उनके पास कुरान की प्रति हैं और वो पैंगबर मोहम्मद का सम्मान करते हैं। इस मामले पर विवाद फैलाने वाले लोग माहौल बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। वहीं आरएसएस के शताब्दी समारोह पर पूछे जाने पर तेज प्रताप ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में आरएसएस का कोई योगदान नहीं है।