बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हाल ही में पिता बने हैं। तेजस्वी यादव को सोमवार (27 मार्च) को पुत्री-रत्न की प्राप्ति हुई है। नवजात बच्ची के घर आने पर उसका उसका भव्य अंदाज में स्वागत किया गया। वहीं, बच्ची के दादा लालू प्रसाद यादव ने अपनी पोती का नामकरण किया है।
लालू प्रसाद यादव ने मां दुर्गा के नाम पर रखा पोती का नाम
जन्म के बाद से ही तेजस्वी यादव की बेटी के नाम को लेकर चर्चा होने लगी थी। गुरुवार को तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर नवजात बच्ची के नाम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी का नाम RJD सुप्रीमो लालू यादव ने रखा है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी पोती का नाम ‘कात्यायनी’ रखा है।
तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “प्यारी सी सुपुत्री के जन्म पर आप सभी ने अपना प्रेम, आशीर्वाद और शुभकामनाएं देकर हमारी खुशियों को कई गुना बढ़ाया, इसके लिए दिल की गहराइयों से आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार प्रकट करता हूं। बच्ची के दादा लालू प्रसाद जी ने बेटी का नाम ‘कात्यायनी’ रखा है।” इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने सभी बधाई देने वालों के धन्यवाद दिया है। इससे पहले 27 मार्च को तेजस्वी ने ट्वीट कर बेटी के जन्म की जानकारी दी थी।
चाचा तेज प्रताप और बुआ रोहिणी ने शेयर की बच्ची की तस्वीरें
बुआ रोहिणी आचार्या ने भी नवजात बच्ची की तस्वीरें साझा की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “स्वागत है मेरी बच्ची। तू जानी जाएगी उनके नाम से, दुनिया जिन्हें पूजती है भक्ति भाव से।” राजश्री यादव ने चैत्र नवरात्र की षष्ठी को बेटी को जन्म दिया। इस दिन मां दुर्गा के कात्यायनी स्वरुप की पूजा होती है। दादा लालू प्रसाद ने देवी के इसी स्वरुप पर अपनी पोती का नाम ‘कात्यायनी’ रखा है।
वहीं, तेज प्रताप यादव ने बच्ची के जन्म पर ट्वीट कर लिखा था, “नवरात्र के इस पावन अवसर पर हमारे परिवार में नए सदस्य का आना इस बात का शुभ संकेत है कि शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा ने अपना आशीर्वाद दिया है। अब सारी परेशानियां जल्द दूर होंगी। मेरे अर्जुन को पुत्री धन प्राप्ति पर ढेरों बधाई।” गौरतलब है कि दिसंबर 2021 में तेजस्वी यादव और राजश्री की शादी हुई थी। यह शादी दिल्ली में की गई थी। दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे।