Bihar Tejashwi Yadav: बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने सोमवार (20 मार्च, 2023) को बड़ा बयान दिया। तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री की दौड़ में शामिल नहीं हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वो खुद राज्य के मुख्यमंत्री बनने के लिए उत्सुक नहीं हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार में महागठबंधन नीतीश कुमार के नेतृत्व में अच्छी तरह से काम कर रहा है।
सड़क निर्माण विभाग के लिए बजट आवंटन पर चर्चा के दौरान विधानसभा में बोलते हुए तेजस्वी ने कहा, “मैं मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार के अधीन काम करके खुश हूं। न तो नीतीश कुमार पीएम बनने की रेस में हैं और न ही मुझे सीएम बनने की जल्दी है। राजद नेता ने कहा, ‘बीजेपी से नाता तोड़ने का बेहद अहम फैसला लेने के लिए मैं नीतीश कुमार को धन्यवाद देना चाहता हूं… उन्होंने मुझ पर जो भरोसा जताया है, मैं उस पर खरा उतरने की कोशिश कर रहा हूं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि कुछ लोग दोनों सहयोगियों के बीच दरार की अफवाह फैला रहे थे।
भ्रष्टाचार के मामलों में अपने कथित संबंधों को लेकर विपक्ष के निशाने पर रहे तेजस्वी ने कहा, “मैं इस बात से निराश हूं कि विपक्षी नेता हमें निशाना बना रहे हैं और वे अपने ही नेताओं पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बारे में कैसे चुप रहे। तेजस्वी भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के उन आरोपों का जवाब दे रहे थे, जिसमें रविवार को सुशील मोदी ने तेजस्वी से यह बताने को कहा था कि उनके परिवार ने पटना में इतनी जमीन कैसे “अधिग्रहण” कर ली।
वहीं तेजस्वी यादव (Bihar Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) 25 मार्च को जांच एजेंसी सीबीआई के सामने पेश होंगे। इसके पहले सीबीआई ने उन्हें तीन बार पूछताछ में शामिल होने के लिए समन भेजा, लेकिन वो पूछताछ के लिए नहीं आये। वहीं कोर्ट में सीबीआई ने कहा है कि तेजस्वी यादव को गिरफ्तार नहीं किया जायेगा।सीबीआई ने 7 मार्च को मामले के संबंध में राजद सुप्रीमो और तेजस्वी के पिता लालू यादव से पूछताछ की थी। एक दिन पहले 6 मार्च को लालू की पत्नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी से उनके पटना आवास पर केंद्रीय एजेंसी ने पूछताछ की थी।