Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार चुनाव के पहले चरण से पहले सीटों के बंटवारे को लेकर जारी मतभेदों के बीच महागठबंधन ने आज साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा “यहां बैठे हम सभी ने फैसला किया है कि इन चुनावों में हम तेजस्वी यादव को सीएम चेहरे के रूप में समर्थन करते हैं।” अशोक गहलोत ने महागठबंधन के डिप्टी सीएम चेहरे के रूप में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के नाम की घोषणा की।
पूर्व सीएम ने कहा, “हम अमित शाह जी और उनकी पार्टी के अध्यक्ष से पूछना चाहते हैं कि आपके गठबंधन का सीएम चेहरा कौन है? यह हमारी मांग है क्योंकि हमने देखा कि चुनाव तत्कालीन सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में लड़ा गया था, लेकिन बाद में हमें पता चला कि किसी और को मुख्यमंत्री चुना गया था।”
देश के हालात गंभीर- अशोक गहलोत
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने आगे कहा, “देश के हालात गंभीर हैं। लोग चिंतित हैं। किसी को नहीं पता कि देश किस दिशा जाएगा। हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि देश कहां जाएगा। बिहार के चुनाव पर देशभर की नजर है। बेरोजगारी हो या अन्य कई मुद्दे हों, जैसा कि सब साथियों ने बताया, छात्र, युवा, किसान, चिंता रोजगार की है। लोग बदलाव चाहते हैं।”
तेजस्वी यादव ने शुक्रिया अदा किया
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “हम महागठबंधन के लोग सिर्फ सरकार बनाना या सीएम बनना नहीं चाहते, बल्कि बिहार बनाना चाहते हैं, इसीलिए हम साथ हैं। मैं महागठबंधन के सभी सदस्यों का मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। मैं उन सभी को बताना चाहता हूं कि मैं आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने की हर संभव कोशिश करूंगा और साथ मिलकर हम 20 साल पुरानी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे जो अभी सत्ता में है।”
ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव के पोस्टर को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर कसा तंज
तेजस्वी यादव ने कहा, “अशोक गहलोत जी ने सही कहा है कि हम इस संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए एक साथ आए हैं। हालांकि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ अन्याय हो रहा है। एनडीए की ओर से अभी तक कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस या मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की पुष्टि नहीं की गई है। हम लंबे समय से कह रहे हैं कि नीतीश कुमार अगले मुख्यमंत्री नहीं होंगे। इसकी पुष्टि किसी और ने नहीं, बल्कि खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की है।” राजद नेता और महागठबंधन के सीएम चेहरे तेजस्वी यादव ने कहा, “मैं विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि 5 साल नहीं, अगर बिहार की जनता हमें 20 महीने दे, तो तेजस्वी और हमारी सरकार 20 महीने में वो काम कर देंगे जो इन लोगों ने 20 साल में नहीं किया। हमने संकल्प लिया है कि कोई भी परिवार बिना सरकारी नौकरी के नहीं रहेगा।”
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष क्या बोले?
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, “सर्वप्रथम छठ पूजा की शुभकामनाएं देता हूं। इंडिया गठबंधन की बैठक कई महीनों चली। कई सवाल आपके बीच आते थे। इतना ही कहूंगा कि गठबंधन एकजुट है। आज का दिन सपना साकार करने वाला होगा। आज पूरी ताकत दिखेगी। हम लोग तेज रफ्तार आगे बढ़ेंगे।”
जब तक भाजपा को तोड़ेंगे नहीं, छोड़ेंगे नहीं- मुकेश सहनी
विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा, “आज इस समय का मैं साढ़े तीन साल से इंतजार कर रहा था। भाजपा में जिस तरह से हमारे विधायकों को तोड़ा, गरीब मल्लाह को रोड पर ला दिया। हमने संकल्प लिया था कि जब तक भाजपा को तोड़ेंगे नहीं, छोड़ेंगे नहीं। महागठबंधन मजबूत है। हम सरकार बनाएंगे।”
इंडिया गठबंधन में शामिल दल
राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व वाले महागठबंधन में कांग्रेस पार्टी , दीपंकर भट्टाचार्य के नेतृत्व वाली भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (सीपीआई-एमएल), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (सीपीएम) और मुकेश साहनी की विकासशील इंसान पार्टी शामिल हैं।