राजद नेता तेजस्वी यादव आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस दौरान उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बिहार चुनाव के एग्जिट पोल्स में जिस तरह से महागठबंधन को ज्यादा सीटें मिली हैं, उसे देखते हुए तेजस्वी यादव का यह जन्मदिन और भी खास बन गया है और उन्हें बिहार का भावी सीएम कहा जा रहा है। तेजस्वी यादव की बड़े भाई तेजप्रताप यादव और बहन रोहिणी ने भी ट्वीट कर तेजस्वी को जन्मदिन की बधाई दी है।
तेजस्वी यादव से जुड़ा एक किस्सा है, जिसकी हम यहां चर्चा कर रहे हैं। दरअसल कुछ माह पहले लालू प्रसाद यादव के तीसरे बेटे की चर्चा चल रही थी। जदयू नेता नीरज कुमार ने दावा किया था कि लालू यादव के दो नहीं ब्लकि तीन बेटे हैं और तीसरे बेटे का नाम तरुण यादव है। तब तेजस्वी यादव ने ही इस राज से पर्दा उठाया था। बता दें कि जदयू नेता नीरज कुमार ने दावा किया था कि साल 1993 में लालू प्रसाद यादव ने गोपालगंज जिले के अपने पैतृक गांव फुलवारिया में एक जमीन खरीदी थी। इस जमीन की रजिस्ट्री तरुण यादव के नाम पर करवाई गई।
नीरज कुमार के अनुसार, रजिस्ट्री के पेपर पर पिता के नाम की जगह लालू प्रसाद यादव का नाम लिखा हुआ था। नीरज कुमार के इस बयान से काफी हंगामा हुआ था। तब तेजस्वी यादव ने ही इस राज से पर्दा उठाते हुए हंगामे को शांत किया।
तेजस्वी यादव ने खुलासा करते हुए कहा था कि ‘मेरा ही निकनेम तरुण है। यह सभी को पता है। जब मैं क्रिकेट खेलता था तब भी मेरे सभी दोस्तों को पता था कि मेरा नाम तरुण है।’ राजद ने जदयू पर घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया था।
तेजस्वी यादव का राजनैतिक करियर ज्यादा लंबा नहीं है लेकिन इतने कम समय में भी तेजस्वी यादव ने जिस परिपक्वता और समझदारी से राजनीति की पिच पर बैटिंग की है, उसने कई लोगों को मुरीद बना दिया है। बिहार चुनाव से पहले भी राजनैतिक पंडित तेजस्वी यादव से ज्यादा उम्मीद नहीं लगा रहे थे।
इसकी वजह थी तेजस्वी का सामना नीतीश कुमार जैसे दिग्गज राजनेता और भाजपा के मजबूत संगठन से था लेकिन इसके बावजूद तेजस्वी यादव ने जिस तरह से चुनाव माहौल को अपने पक्ष में मोड़ा, उसने कई लोगों को हैरान किया है।
तेजस्वी यादव ने अपना करियर बतौर क्रिकेटर शुरू किया था और वह रणजी ट्रॉफी और आईपीएल का भी हिस्सा रहे। लेकिन 2015 के विधानसभा चुनाव से तेजस्वी यादव ने राजनीति में एंट्री की और उसके बाद से वह इतना आगे निकल आए हैं कि अब उन्हें बिहार का भावी सीएम बताया जा रहा है।