बिहार में विधानसभा चुनाव के प्रचार के ठीक बीच में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार में दरार बहुत चौड़ी हो गई है। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने भाई और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और बहन मीसा भारती को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अनफॉलो कर दिया है।

बिहार में इस बात की चर्चा हो रही है कि लालू परिवार में चल रही यह लड़ाई कहीं आरजेडी और महागठबंधन को विधानसभा चुनाव में भारी ना पड़ जाए?

तेज प्रताप यादव अब अपने परिवार के सिर्फ तीन सदस्यों- पिता लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी और छोटी बहन राजलक्ष्मी यादव को ही फॉलो करते हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने अपनी एक और बहन हेमा यादव को अनफॉलो कर दिया था।

परिवार और पार्टी से कर दिया था बाहर

तेज प्रताप यादव को कुछ महीने पहले लालू प्रसाद यादव ने परिवार और पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इसके बाद तेज प्रताप यादव ने महुआ से विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया और वह लगातार सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर अपनी बात को प्रमुखता से रख रहे हैं।

बिहार में तीसरा मोर्चा बना रहे ओवैसी, 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AIMIM

रोहिणी ने खोला था संजय यादव के खिलाफ मोर्चा

हाल ही में लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य की सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर भी अच्छा-खासा विवाद हुआ था। रोहिणी आचार्य ने अपने भाई तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। तब तेज प्रताप यादव खुलकर रोहिणी आचार्य के पक्ष में खड़े हुए थे। तेज प्रताप यादव ने नाम लिए बिना ही संजय यादव को जयचंद बताया था।

तेज प्रताप यादव के इस कदम के बाद यह पूरी तरह साफ हो गया है कि लालू यादव के परिवार में काफी गड़बड़ चल रही है।

एनडीए में सीट बंटवारे का ऐलान, जानिए कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे बीजेपी-जेडीयू?