बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव पिछले कई हफ्तों से सुर्खियों में हैं। उन्हें उनके पिता और आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पार्टी से भी निकाल दिया है। अनुष्का यादव प्रकरण के बाद लालू यादव ने फैसला लिया था। इस बीच तेज प्रताप यादव ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से वीडियो कॉल पर बात की।

तेज प्रताप ने वीडियो कॉल पर अखिलेश से की बात

अखिलेश यादव से वीडियो कॉल पर बातचीत करने के बाद तेज प्रताप यादव ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि इस लड़ाई में वह अकेले नहीं हैं। तेज प्रताप यादव ने यह भी लिखा की वीडियो कॉल पर बातचीत के दौरान अखिलेश यादव से बिहार के राजनीतिक हालातों पर भी चर्चा हुई।

इस लड़ाई में अकेला नही हूं- तेज प्रताप

तेज प्रताप ने लिखा, “आज मेरे परिवार के सबसे प्यारे सदस्यों में से एक यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री अखिलेश यादव जी से वीडियो कॉल पर लंबी वार्ता हुई। इस दौरान बिहार के राजनीतिक हालातों पर भी चर्चा हुई। अखिलेश जी हमेशा से ही मेरे दिल के काफी करीब रहे हैं और आज जब मेरा हालचाल लेने के लिए उनका अचानक से कॉल आया तो ऐसा लगा जैसे मैं अपने इस लड़ाई में अकेला नही हूं।”

‘शुरू तुमने किया, अंत मैं करूंगा’, तेज प्रताप यादव बोले- सच सामने आने वाला है, मेरी भूमिका SC तय करेगा कोई दल या परिवार नहीं

‘मेरी भूमिका कोई दल या परिवार नहीं तय करेगा’

बता दें कि कुछ दिन पहले ही तेज प्रताप ने कहा था कि मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी समझने की भूल लोग ना करें। तेज प्रताप यादव ने कहा था, “मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी समझने की भूल करने वालों, ये मत समझना कि मुझे तुम्हारी साजिशों का पता नहीं। शुरुआत तुमने किया है, अंत मैं करूंगा। झूठ और फरेब के बनाए इस चक्रव्यूह को तोड़ने जा रहा हूं। तैयार रहना सच सामने आने वाला है। मेरी भूमिका मेरी प्यारी जनता और माननीय सर्वोच्च न्यायालय तय करेगा, कोई दल या परिवार नहीं।”

बता दें कि एक महीने पहले तेज प्रताप यादव ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर खुलासा किया था। तेज प्रताप यादव ने बताया था कि 12 सालों से वह रिलेशनशिप में हैं। हालांकि बाद में उन्होंने अपनी पोस्ट को डिलीट कर लिया था।