लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेज प्रताप यादव इन दिनों राजनीति से दूर सोशल मीडिया पर अपना समय बिताते नजर आते हैं। इसी कड़ी में वह बुधवार को वह अपने पिता के पैतृक गांव फुलवरिया पहुंचे। तेज प्रताप ने वहां पहुंचकर खेत और तालाब दिखाए। अपने लोगों के साथ वह बाइक से पहुंचे और वहां की खूबसूरती को भी दिखाया।
बताते चलें कि तेजप्रताप यादव पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव से नाराज चल रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने यहां तक कह दिया था कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव उनकी हत्या करना चाहते हैं। जिसके बाद उन्होंने फेसबुक पर रश्मिरथी की पंक्ति लिखकर अपने विरोधियों को दुर्योधन तक बताया था।
गौरतलब है कि प्रदेश अध्यक्ष और तेजप्रताप के रिश्ते काफी दिनों से खराब रहे हैं, हाल ही में पार्टी कार्यालय में आयोजित छात्र राजद की बैठक में तेजप्रताप ने जगदानंद सिंह को हिटलर कह दिया था। जिसके बाद वो नाराज हो गए थे। बाद में जब वो वापस कार्यालय आए तो उन्होंने छात्र आरजेडी के अध्यक्ष आकाश यादव की जगह गगन यादव को कमान सौंप दी हालांकि उन्होंने कहा कि छात्र राजद का अब तक कोई अध्यक्ष था ही नहीं।
आकाश यादव को हटाए जाने के बाद से तेजप्रताप यादव काफी नाराज हैं। इसके बाद उन्होंने इस मुद्दे पर तेजस्वी यादव से भी मुलाकात करने का प्रयास किया लेकिन कथित तौर पर संजय यादव ने उन्हें मिलने नहीं दिया जिसके बाद वो संजय यादव पर हमलावर हो गए हैं।
कई दिनों के बाद तेज प्रताप उस वक्त परिवार के साथ दिखाई दिए थे जब तेजस्वी यादव का विवाह हो रहा था। तेजस्वी के विवाह समारोह में सिर्फ परिवार और करीबी लोग ही शामिल हुए थे।