जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को महुआ विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान तेज प्रताप यादव ने हाथ में एक तस्वीर ली हुई थी जिसे लेकर सोशल मीडिया से लेकर आम लोगों के बीच चर्चा होने लगी कि यह वायरल तस्वीर किसकी है? यह तस्वीर उनके पिता लालू प्रसाद यादव की मां यानी उनकी दादी मरछिया देवी की थी।
बिहार सरकार में मंत्री रह चुके तेज प्रताप यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनके माता-पिता और दादी सब साथ हैं और महुआ के लोग उन्हें बुला रहे हैं।
नामांकन के लिए जाते वक्त तेज प्रताप यादव अपने समर्थकों के साथ हाथ में दादी की तस्वीर लेकर आगे-आगे चलते रहे।
बिहार में तेज प्रताप यादव की साली को लालू ने दिया टिकट, जानिए कहां से लड़ेंगी चुनाव?
दादी सर्वोपरि हैं- तेज प्रताप यादव
इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह उनकी दादी की तस्वीर है। उन्होंने कहा कि दादी सर्वोपरि हैं और उनके गुरु भी उनके साथ बैठे हैं और वृंदावन से आए हैं। जब पत्रकारों ने तेज प्रताप यादव से पूछा कि क्या वह अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेने जाएंगे तो इस पर उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी दादी का आशीर्वाद ले लिया है।
बीजेपी ने तेजस्वी के खिलाफ किसे बनाया उम्मीदवार?
2020 में हसनपुर से जीते थे तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव ने 2020 के विधानसभा चुनाव में हसनपुर सीट से आरजेडी के टिकट पर जीत हासिल की थी लेकिन इस बार वह जनशक्ति जनता दल के बैनर तले अपनी सियासी किस्मत आजमा रहे हैं। महुआ से आरजेडी ने मुकेश रोशन को उम्मीदवार बनाया है।
तेज प्रताप यादव को उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने परिवार और पार्टी से बाहर निकाल दिया था। इसके बाद तेज प्रताप ने अकेले दम पर बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया और वह न सिर्फ खुद महुआ की सीट से चुनाव लड़ रहे हैं बल्कि कई सीटों पर उन्होंने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को भी चुनाव मैदान में उतारा है।
OBC पर रहा नीतीश का फोकस, जेडीयू ने बिहार में कितने सवर्णों को बनाया उम्मीदवार?