आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सक्रिय होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल में बदलाव नजर आ रहे हैं। बिहार आरेजडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के बीच रिश्ते सुधरते नजर आ रहे हैं। हाल ही में दोनों एक-दूसरे से पार्टी दफ्तर में मिले, जिसकी तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर को देखकर लग रहा है कि दोनों के बीच रिश्ते अब सुधरने लगे हैं।
दोनों नेताओं के नीचे अदावत जगजाहिर है। इतना ही नहीं तेज प्रताप तो सार्वजनिक तौर पर अपनी नाराजगी जाहिर भी कर चुके हैं, लेकिन अब दोनों की ये जो तस्वीर सामने आई है, उसे देखकर तो लगता है कि लालू के एक्टिव होने के बाद अब सबकुछ सामान्य हो गया है।
दरअसल, बिहार सरकार में मंत्री पद संभालने के बाद सोमवार को तेज प्रताप पहली बार आरजेडी के दफ्तर गए थे। इस दौरान वह सामान्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से मिले। इस मुलाकात की एक तस्वीर तेज प्रताप ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट भी की है। इस पोस्ट के साथ तेज प्रताप ने लिखा कि राजद प्रदेश कार्यालय में पहुंचकर जगदानंद सिंह एवं पार्टी के वरिष्ठ नोताओं के साथ मुलाकात की और पार्टी को मजबूत कैसे बनाया जाए, उस पर चर्चा की गई।
जब तेज प्रताप आरजेडी दफ्तर पहुंचे तो जगदानंद ने उन्हें गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। वहीं, बिहार की मौजूदा राजनीति और पार्टी के भविष्य को देखते हुए लालू ने एकबार फिर आरजेडी की बिहार इकाई के अध्यक्ष पद के लिए जगदानंद सिंह को चुनने का फैसला किया है। लालू प्रसाद यादव आजकल बड़े फैसलों को लेकर काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि उनकी बढती सक्रियता और फिर से बिहार आरजेडी की कमान सौंपने के बाद तेज प्रताप और जगदानंद के बीच तल्खी खत्म होती नजर आ रही है।
बता दें कि तेज प्रताप और जगदानंद सिंह कई मौकों पर एक-दूसरे को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। तेज प्रताप ने इस दौरान आरजेडी कार्यालय का जायजा लिया। उन्होंने कार्यालय की लाइब्रेरी को देखते हुए उसे और बेहतर करने का निर्देश दिया। मंत्री इन दिनों पौधारोपण का अभियान चला रहे हैं। उन्होंने इस दौरान पार्टी के लोगों को भी ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की बात कही।