आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव मंगलवार (12 जुलाई, 2022) को यूपी के मथुरा गोवर्धन परिक्रमा करने लिए पहुंचे थे, लेकिन मथुरा पुलिस ने गोवर्धन परिक्रमा करने से उनको रोक दिया। तेजप्रताप यादव कार से गोवर्धन परिक्रमा करना चाह रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की गाड़ी मेरे सामने गई है, लेकिन मुझे नहीं जाने दिया गया।
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की मथुरा पुलिस ने उनको गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा नहीं करने दी। यह सब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इशारे पर किया गया। वहीं इस पूरे प्रकरण पर मथुरा पुलिस ने सफाई दी है।
मथुरा पुलिस ने सफाई में क्या कहा-
मथुरा पुलिस ने पूरे प्रकरण पर सफाई देते हुए कहा कि एनजीटी और न्यायालय के आदेशानुसार गोवर्धन पर्वत के परिक्रमा मार्ग पर वाहन ले जाना मना है। पुलिस ने तेजप्रताप के वाहन को परिक्रमा मार्ग पर ले जाने से मना किया था। जिसके बाद वो स्वयं गोवर्धन एसएचओ से अनुमति लेने आए थे। एसएचओ ने उनको ससम्मान समझाया, लेकिन वो वाहन लेकर ही जाना चाहते थे। अनुमति नहीं मिलने के कारण वो वापस लौट गए।
तेजप्रताप ने आरोप लगाया कि मुझे पुलिस के द्वारा रोक दिया गया है। जज की गाड़ी को भी मथुरा पुलिस गोवर्धन परिक्रमा के लिए नहीं जाने दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस और मजिस्ट्रेट की गाड़ी मेरी आंख के सामने गई है। उन्होंने कहा कि पूरी देश-दुनिया के लोग ब्रज आ रहे हैं। गिरिराज जी की पूजा-परिक्रमा कर रहे हैं।
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हम अपने पिता लालू यादव के स्वास्थ्य की कामना के लिए भगवान के दर्शन के लिए आए थे, लेकिन पुलिस ने हमको जाने नहीं दिया। उन्होंने सीधे तौर पर आरोप लगाया कि योगी सरकार के आदेश पर हमको रोका गया है। बाहर के लोगों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए, यह योगी जी को नहीं पता है। उन्होंने कहा कि जो लोग बाहर से आ रहे हैं, उनका अच्छे से स्वागत होना चाहिए।
बिहार समेत पूरे हिंदुस्तान को पता है कि लालू यादव की तबीयत ठीक नहीं है। तेजप्रताप ने अपना परिचय देते हुए कहा कि हम जनता के प्रतिनिधि हैं, करोड़ों लोगों ने हमको चुनने का काम किया है।
लालू यादव दिल्ली एम्स में हैं भर्ती-
बता दें आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव दिल्ली एम्स में अपना इलाज करा रहे हैं। अपने पिता के स्वास्थ्य में सुधाार के लिए वो मथुरा में गोवर्धन पर्वत की परिक्रम करने के लिए पहुंचे थे।