Bihar Assembly: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। हालांकि, पार्टी ने उनको छह साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया है, लेकिन उसके बावजूद वो अपने भाई तेजस्वी यादव और राजद के सपोर्ट में खड़े रहते हैं।
बिहार में विधानसभा में हुए हंगामे को लेकर जब तेज प्रताप से सवाल किया गया तो उनका रवैया काफी आक्रामक था। पत्रकार ने जब तेज प्रताप से पूछा- सदन में जिस तरह से हंगामा हुआ, बार-बार आपके पिता जी पर सम्राट चौधरी आरोप लगा रहे थे, इसको आप कैसे देखते हैं?
इस सवाल के जवाब में तेज प्रताप ने कहा कि सम्राट चौधरी का अस्तित्व गिर चुका है। वो गुंडा पार्टी से आते हैं। भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस वही हैं, जिस पार्टी के नेता नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या की थी। सम्राट चौधरी उसी पार्टी से आते हैं।
तेज प्रताप ने आगे कहा कि ये गुंडे लोग हैं। उन्होंने विधानसभा में अपनी छवि दिखाई है कि कैसे गुंडागर्दी करते हैं। वो किसी के पिता को गाली देते हैं। तेज प्रताप ने कहा कि अगर हम उनके बाप को गाली देंगे तो उनको कैसा लगेगा। इस तरह का माहौल क्रिएट नहीं करना चाहिए। हमारे संगठन के लोगों ने जनता के मुद्दों को उठाया है, उस पर ये लोग (बीजेपी) गाली गलौज कर रहे हैं। अगर ऐसा कोई करेगा तो आदमी फिर बेकाबू नहीं होगा। तेज प्रताप ने कहा कि घर-परिवार को लेकर बोलेगा तो फिर मारवे गारेगा।
तेजस्वी सदन के बीच में आकर हंगामे पर उतर आए? इस सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि हंगामा किस लिए हो रहा है, अगर काले कपड़े यह लोग पहने हैं तो किसलिए पहने हैं। तेज प्रताप ने कहा कि जो मुद्दा है, उसको सरकार मान नहीं रही है, बल्कि खुद उल्टा गुंडागर्दी कर रही है। तेज प्रताप ने आगे कहा कि सदन में हम नहीं थे, नहीं फिर उनका हम बुखार छुड़ा देते।
बिहार में SIR को लेकर घमासान
बता दें, बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पर लगातार घमासान छिड़ा हुआ है। इसी को लेकर गुरुवार को विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों में भिड़ंत हो गई। एसआईआर पर चर्चा के दौरान दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। मार्शल ने दोनों पक्षों को रोका। सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद भी दोनों पक्षों के विधायक भिड़े रहे।
अब क्या करेंगे तेजस्वी और लालू यादव? झारखंड का ‘एहसान’ बिहार में चुकाना होगा; JMM ने कर दी बड़ी मांग
इस दौरान भाजपा विधायक संजय कुमार ने माइक तोड़ दिया। नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने भाजपा विधायक संजय कुमार पर गाली देने का आरोप लगाया। तेजस्वी ने कहा कि भाजपाई गुंडों ने मुझे, मेरे माता-पिता और बहन को गालियां दीं।
तेजस्वी ने आगे कहा कि लगातार हमारे भाषण को बाधित करने का प्रयास किया जा रहा था। सदन में मेरे माता-पिता को गाली दी जा रही थी लेकिन मैंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। मां बहनों की गाली वो व्यक्ति दे रहा था। मैंने स्पीकर को आपत्ति दर्ज कराई है कि वीडियो रिकॉर्डिंग निकाली जाए। कल उपमुख्यमंत्री गाली दे रहा थे। आज इनके चेले गाली दे रहे हैं। हम मुद्दे की बात कर रहे थे। सच सुनने की हिम्मत भाजपाई गुंडों में नहीं रह गई है। पहली बार देखा गया कि सत्ता पक्ष के लोग ही सदन में हंगामा कर रहे हैं। वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि अपना लाइसेंसी हथियार दे देता हूं, सरकार मुझे मरवा दे। पढ़ें…पूरी खबर।