इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (Ittehad E Millat Council) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा (Maulana Tauqeer Raza) एक विवादित बयान देकर फिर चर्चाओं में हैं। इस बार उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) पर बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पार्टी राष्ट्रीय ध्वज के नाम पर धंधा कर रही है। इसके साथ ही 2024 के लोकसभा चुनावों (2024 Election) को लेकर भी उन्होंने विपक्ष को एक मशविरा दिया है ताकि बीजेपी (BJP) का मुकाबला किया जा सके।
उनका कहना है कि हर साल लोग अपने-अपने झंडे बनाते हैं, जो बैरियर और रेड लाइट पर बेचे जाते हैं। तौकीर रजा ने आरोप लगाया कि वो लोग जो अपने झंडे बनाते हैं, वो धंधा करते हैं। उन्होंने कहा, “सरकार तिरंगे के नाम पर धंधा कर रही है। सरकार हर नाम पर धंधा कर रही है।” इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष से मांग की है कि प्रधानमंत्री के चेहरे के तौर पर टीएमसी (Trinmool Congress Party) सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को आगे किया जाए।
इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल प्रमुख ने कहा, “2024 के आम चुनाव में अगर भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला करना है, तो मेरी राय है कि अगर सब मिलकर ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री का चेहरा बनाते हैं और इस पर किसी किस्म की सियासत नहीं होती है तो बेहतर नतीजा निकल सकता है।”
उन्होंने कहा कि किसी को अच्छा लगे या बुरा लगे, अगर ऐसा किया जाता है तो बीजेपी को कड़ी टक्कर दी जा सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों को कुर्बानी देनी होगी।
उन्होंने कहा, “मायावती चाहती हैं वो पीएम बन जाएं और समाजवादी पार्टी वाले चाहते हैं कि वो प्रधानमंत्री बन जाएं। ये सब लोग अगर अपने लिए काम करते रहेंगे तो कोई पीएम नहीं बनने वाला है, कांग्रेस और अन्य सभी पार्टियों को कुर्बानी देनी पड़ेगी।”