शुक्रवार (19 अप्रैल) को कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल गुजरात के सुरेन्द्रनगर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस ही दौरान एक शख्स स्टेज पर चढ़ा और उसने हार्दिक पटेल को जोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया। हार्दिक को थप्पड़ पड़ने के तुरंत बाद शख्स भीड़ के हत्थे चढ़ गया और वहां मौजूद हार्दिक समर्थकों ने उसकी जोरदार पिटाई कर दी। सुरेंद्रनगर के पुलिस अधीक्षक महेंद्र बाघेडिया ने कहा, ‘चांटा मारने वाला युवक किसी भी राजनीतिक दल से संबंधित नहीं है। वह आम आदमी है। कानून अपना काम कर रहा है।’
कौन है शख्स: बता दें कि जिस शख्स ने हार्दिक पटेल को थप्पड़ जड़ा दिया उसका नाम तरुण गज्जर बताया जा रहा है। तरुण गज्जर ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया- ‘मेरी पत्नी प्रेग्नेंट थी जिस वक्त पाटीदार आंदोलन जारी था। उस वक्त उसे कई मेडिकल जरुरतें थी लेंकिन पाटीदार आंदोलन के चलते मुझे कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। उस वक्त ही मैंने फैसला किया कि मैं इस (हार्दिक) शख्स को थप्पड़ रसीद दूंगा। मुझे कैसे भी करके उसे सबक सिखाना था।’
Tarun Gajjar: Then again during his rally in Ahmedabad when I had gone to get medicine for my child, everything was shut down. He shuts down the roads, he shuts down Gujarat whenever he wants to, What is he? Gujarat's hitler? (2/2) https://t.co/QXo30wJmAB
— ANI (@ANI) April 19, 2019
बच्चे के लिए नहीं मिली दवाई: तरुण गज्जर ने बताया- सिर्फ एक बार नहीं इसके बाद भी दोबारा जब मुझे अपने बच्चे के लिए दवा लेने जाना था तब भी पाटीदार आंदोलन के चलते सब बंद था। हार्दिक का जब दिल होता है तब वो गुजरात बंद करवा देता है, वो है कौन ? गुजरात का हिटलर।
#WATCH Congress leader Hardik Patel slapped during a rally in Surendranagar,Gujarat pic.twitter.com/VqhJVJ7Xc4
— ANI (@ANI) April 19, 2019
थप्पड़ कांड के पहले जूता कांड: बता दें कि शुक्रवार को थप्पड़ कांड के पहले गुरुवार को ही जूता कांड सामने आया था। जब एक शख्स ने दिल्ली में बीजेपी के मुख्यालय में घुसकर भाजपा नेता जीवीएल नरसिम्हा पर जूता फेंका था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। बता दें कि आरोपी शख्स का नाम डॉ. शक्ति भार्गव है जिसको पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। पूछताछ में पुलिस के सामने आया कि शख्स ने सिर्फ लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए ऐसा किया था।