कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को कश्मीरी पंडित की हत्या को AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार की नाकामी का नतीजा बताया है। उन्होंने कहा, “केंद्र द्वारा संचालित सरकार वहां (जम्मू-कश्मीर) नाकाम साबित हुई। धारा 370 को ये कहकर हटाया गया था कि सारे पंडितों को फायदा होगा, कश्मीर में अमन हो जाएगा। आपकी सरकार उनको सुरक्षा प्रदान करने में नाकाम साबित हुई है और कश्मीरी पंडित अब कश्मीर छोड़कर जाना चाहते हैं।”
घटना को लेकर जम्मू-कश्मीर प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा, “कायर पाकिस्तानी आतंकवादियों ने अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाया और दो कश्मीरी हिंदू भाइयों- सुनील कुमार और पिंटू की हत्या की। पाकिस्तान कश्मीर में खूनखराबा चाहता है। पाकिस्तानी आतंकी कश्मीर के लोगों के दुश्मन हैं।”
उन्होंने कहा, “देश के साथ जम्मू कश्मीर में अमृत महोत्सव व तिरंगा फहराए जाने से आतंकी बौखला गए हैं। इन आतंकियों को पाताल से ढूंढकर निकाला जाएगा और इस अक्षम्य अपराध के लिए कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।”
आतंकियों की गोली से मृतक का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया
कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार 16 अगस्त को सेब के एक बाग में आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इससे पहले कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर घटना की जानकारी देते हुए बताया, “आतंकवादियों ने शोपियां के चोटीपोरा इलाके में सेब के एक बाग में नागरिकों पर गोलियां चलाईं । इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसका भाई घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आतंकी हमले में मृतक की पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई है, जबकि घटना में घायल हुए भाई की पहचान पिंटू कुमार के रूप में हुई है।”
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सहित कई राजनेताओं ने इस घटना की निंदा की। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सिन्हा ने ट्वीट किया, ‘‘ शोपियां जिले में नागरिकों पर किए गए घिनौने हमले की खबर से बेहद दुखी हूं। सुनील कुमार के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं है। घायल के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। इस हमले की सभी को कड़ी निंदा करनी चाहिए। इस बर्बर हमले में शामिल आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा।’’