तमिलनाडु के पूर्व भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख के रसमलाई वाले बयान पर पलटवार किया और राज ठाकरे को खुली चुनौती दे डाली।

तमिलनाडु के भाजपा नेता ने राज ठाकरे की टिप्पणी (रसमलाई) को तमिल लोगों का अपमान बताया।

मैं मुंबई आऊंगा- भाजपा नेता

उन्होंने कहा, “कुछ लोगों ने लिखा कि अगर मैं मुंबई आऊं तो वह मेरे पैर काट देंगे। मैं वहां आऊंगा, मेरे पैर काटकर दिखाओ। अगर ऐसी धमकियों से डरता तो अपने गांव में ही रहता।”

अन्नामलाई के समर्थन में उतरते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा, “मुंबई असल में एक इंटरनेशनल शहर है। ऐसे में राज ठाकरे की बात को गंभीरता से न लें।”

पहले भाजपा नेता ने दिया था ये बयान

बता दें कि राज ठाकरे की रसमलाई वाली टिप्पणी अन्नामलाई के उस बयान के बाद आई जिसमें तमिलनाडु के नेता ने मुंबई में होने वाले बीएमसी चुनावों से पहले कहा था कि यह शहर महाराष्ट्र की राजधानी नहीं बल्कि देश की वित्तीय राजधानी और एक इंटरनेशनल शहर है।

अन्नामलाई ने आगे कहा, आदित्य ठाकरे और राज ठाकरे होते कौन हैं, मुझे धमकी देने वाले? मैं किसान का बेटा हूं और मुझे गर्व है। मुझे नहीं पता की मैं उनकी लिए कितना अहम हो गया कि उन्होंने सिर्फ मुझे गाली देने के लिए कई सभाएं की।

के. अन्नामलाई ने क्या कहा था?

तमिलनाडु के भाजपा नेता के. अन्नामलाई ने अपने बयान में कहा था, “मुंबई को तीन इंजन वाली सरकार की जरूरत है। मुंबई में बीजेपी का मेयर होना चाहिए। राज्य में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार होनी चाहिए। मुंबई एक इंटरनेशनल महानगर है, जिसका बजट 40000 करोड़ रुपये से अधिक है, जबकि बेंगलुरु का बजट 19000 करोड़ है और चेन्नई का बजट 8000 करोड़ रुपये हैं। वित्त प्रबंधन के लिए प्रशासन में अच्छे लोगों की जरूरत है।”

राज ठाकरे ने 1960-70 के नारे को दोहराया

इस पर राज ठाकरे ने 1960-70 के नारे को याद करते हुए कहा था कि एक ‘रसमलाई’ तमिलनाडु के आई थी, यहां से तुम्हारा क्या संबंध? “हटाओ लुंगी बजाओ पुंगी”

होने हैं नगर निगम चुनाव

बता दें कि 15 जनवरी को पुणे नगर निगम, बृहन्मुबंई नगर निगम (BMC) और पिंपरी-चिंचवड़ नगर समेत महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों के चुनाव होंगे। वहीं, वोटों की गिनती 16 जनवरी को की जाएगी।

यह भी पढ़ें: BMC Election: ‘दस साल में आपको एक अलग धारावी देखने को मिलेगा’, BJP उम्मीदवार रवि राजा का बड़ा वादा