Haryana CM Manohar Lal Khattar: आरएसएस के पूर्व प्रचारक और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपनी कुर्सी जाने की आशंका जताई है। हाल ही में सीएम खट्टर के आवास पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कई पदाधिकारियों के साथ चाय नाश्ते पर हुई चर्चा के दौरान उन्होंने इस आशंका का इजहार भी किया। सीएम खट्टर ने अपनी आशंका के लिए संगठन में काम के दौर के अपने पुराने साथी और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संकेत को समझने की कोशिश को आधार बनाया है।
हरियाणा के तीन दिग्गज लालों के रिकॉर्ड तोड़ने का लक्ष्य
इंडियन एक्सप्रेस के कॉलम Inside Track में कूमी कपूर लिखती हैं कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पिछले महीने आरएसएस के कई पदाधिकारियों (RSS Pracharaks) को चाय और नाश्ते के लिए अपने घर आमंत्रित किया था। हरियाणा में उनके लंबे शासन काल को लेकर उनके आरएसएस के मित्र तारीफों से भरे हुए थे। संघ के एक प्रचारक ने उस दौरान कहा कि अपने आठ साल के कार्यकाल के बाद खट्टर को हरियाणा के तीन दिग्गज लालों (बंसी लाल, देवी लाल, भजन लाल) के रिकॉर्ड को तोड़ने का लक्ष्य रखना चाहिए। प्रचारक की बातों को सीएम खट्टर ने विनम्रतापूर्वक काटते हुए कहा कि वह कोई रिकॉर्ड कायम करने की योजना नहीं बना रहे हैं, बल्कि हो सकता है कि उन्हें जल्द ही सीएम की कुर्सी छोड़नी पड़ जाए।
CM Khattar को क्यों है कुर्सी जाने का संदेह
दरअसल, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को संदेह है कि वह जल्द ही अपनी कुर्सी गवां सकते है। हाल ही में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे मुलाकात के दौरान उत्सुकता से पूछा था कि क्या वह खुश हैं? खट्टर ने पीएम मोदी को आश्वासन दिया कि उन्हें इतना जबरदस्त अवसर देने के लिए वह हमेशा उनके आभारी रहेंगे। खट्टर कभी एक ही घर में साथ रहने वाले पीएम मोदी को अच्छी तरह से जानते हैं कि यह उनके संकेत देने का गूढ़ तरीका था कि यह जल्द ही राज्य में नेतृत्व परिवर्तन का समय हो सकता है।
Haryana Panchayat Polls में निराशाजनक नतीजे
पिछले हफ्ते हरियाणा में जिला परिषद समेत पंचायत निकाय चुनाव के निराशाजनक नतीजे ((Haryana Panchayat Polls Result) ) बताते हैं कि पीएम मोदी को शायद पहले से ही आभास हो गया था कि राज्य में बीजेपी (BJP) के साथ सब ठीक नहीं है। इसको लेकर राज्य की राजनीति में दबी जुबान में चर्चा होने लगी है। हालांकि दिल्ली नगर निगम चुनाव में भी पड़ोसी राज्य हरियाणा के सीएम खट्टर को स्टार प्रचारक की तरह बीजेपी ने सामने किया था।
कूमी कपूर के कॉलम ‘इनसाइड ट्रैक’ में लिखे दो और दिलचस्प वाकयात के बारे में जिक्र किया है:
- गुजरात में नरेंद्र मोदी के बाद ज्यादा डिमांड किसकी? इस सवाल के जवाब में सीएम पटेल ने लिया योगी आदित्य नाथ का नाम तो प्रदेश अध्यक्ष पाटिल ने बीच में करने लगे अमित शाह का जिक्र (पढ़ने के लिए क्लिक करें)
- महाराष्ट्र में राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा में गठबंधन के दो नेताओं ने सवालों से किया परेशान, जानें पूरा मामला
आप तो पाकिस्तान से जीत कर आए हैं- विधायक से बोलीं बीजेपी सांसद
राजनीतिक जगत से जुड़ा एक और दिलचस्प वाकया बिहार का है, जहां बीजेपी की एक सांसद ने विधायक को कह दिया कि आप तो पाकिस्तान से जीत कर आए हैं। दरअसल विधायक के विधानसभा क्षेत्र का नाम ढाका (मोतिहारी) है और बीजेपी सांसद ने कहा कि ढाका तो पाकिस्तान में है न जी! (पढ़ें पूरी खबर)