Sushant Singh Rajput Case News: सुशांत सिंह राजपूत मामले में बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के एक करीबी मंत्री ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बिहार सरकार के योजना और विकास विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी का कहना है कि रिया चक्रवर्ती की वजह से गई सुशांत की जान है।
हजारी ने रिया चक्रवर्ती को सुपारी किलर करार दिया है। उन्होंने कहा कि रिया चक्रवर्ती एक सुपारी किलर के रूप में सुशांत की जिंदगी में आई और उसे अपने प्यार के जाल में फंसा लिया। सुशांत के पैसे तक ट्रांसफर करवा लिए। अब साफ नजर आ रहा है कि ये आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। हजारी ने कहा कि ऐसी सुपारी किलर पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो। हजारी ने सुशांत की मौत के पीछे एक एक बड़े गैंग का हाथ बताते हुए सीबीआई जांच की मांग की है।
सीबीआई जांच की मांग बिहार सरकार में जल संसाधन मंत्री संजय झा ने भी की है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की पहल पर सुशांत सिंह के पिता ने राजीव नगर थाना में मामला दर्ज करा दिया है और इसके बाद पटना पुलिस की टीम मुंबई पहुंचकर जांच शुरू कर चुकी है। हालांकि मुंबई पुलिस से वो सहयोग नहीं मिल पा रहा है जिसकी अपेक्षा है। झा ने कहा कि साथ ही इस मामले की जांच CBI से कराने की बात कही जा रही है। अगर सुशांत सिंह का परिवार इसकी अपील करता है तो निश्चय ही बिहार सरकार इस पर गंभीरता से सोचेगी।
संजय झा और महेश्वर हजारी के अलावा एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान, पूर्व सांसद पप्पू यादव, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और सुब्रमण्यम स्वामी ने भी सीबीआई जांच की मांग की है। पप्पू यादव ने गृह मंत्री अमित शाह को इसे लेकर एक पत्र भी लिखा है।