गुजरात के सूरत में बुधवार को एक 18 वर्षीय युवती को कथित तौर पर बलात्कार के बाद चार मंजिला इमारत से फेंक दिया गया। युवती घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
फिलहाल युवती का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। युवती को बहुत सी चोटें आई हैं। युवती बीए की छात्रा है और सूरत में अपने माता-पिता के साथ रहती है। वह सुबह साढ़े ग्यारह बजे घर से यह बताकर निकली थी कि वह कॉलेज जा रही है। उसने किताब खरीदने और गरीब छात्रों की मिलने वाली फीस माफी के फॉर्म को लेकर बात कही थी।
बुधवार को युवती के पिता को फोन आया कि आज फॉर्म भरने की आखिरी तारीख है और अब तक फॉर्म नहीं भरा गया है। जिसके बाद युवती के पिता ने उससे संपर्क करने की कोशिश की। उन्होंने उसके फोन पर कॉल किया लेकिन युवती ने फोन नहीं उठाया। बाद में फोन बंद आने लगा।
युवती को ढूंढ़ पाने की नाकाम कोशिश के बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत लिखवाई। देर रात सूचना मिलने के बाद पुलिस उस इमारत में पहुंची जहां से युवती को फेंका गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि लड़की को ऊपर से फेंका गया है और उसके सिर से खून बह रहा है। पुलिस ने जल्द ही युवती को अस्पताल पहुंचाया और उसके परिजनों को सूचित कर दिया।
डॉक्टरों ने बताया कि युवती के साथ रेप किया गया और उसके बाद उसे ऊंचाई से फेंक दिया। जिसके चलते युवती को गंभीर चोट आई और कई हड्डियां टूट गईं।
डीसीपी विधि चौधरी ने बताया: “युवती कॉलेज के लिए तो निकली थी लेकिन समय से कॉलेज नहीं पहुंची। घरवालों के फोन करने पर भी उसने फोन नहीं उठाया।मामले में जांच जारी है और जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।फिलहाल युवती खतरे के बाहर है।”
युवती के पिता ने मामले में बलात्कार की शिकायत लिखवाई है।पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत लिख ली है। घटना स्थल से मिला महिला का फोन भी खराब स्थिति में पाया गया।पुलिस आस पास के सीसीटीवी और कॉल रिकॉर्ड की जांच कर रही है।