Farmers Protest Shamli: उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों का भुगतान न होने पर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत लगातार केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर हमलावर हैं। उन्होंने कहा कि अगर दुनिया में झूठ बोलने का मुकाबला होगा को बीजेपी सरकार को गोल्ड मेडल मिलेगा।

शामली में किसानों के धरने के 9वें दिन मंगलवार (13 सितंबर, 2022) को राकेश टिकैत ने कहा कि जब देश और दुनिया में झूठ बोलने का एक कंपटीशन होगा तो भारत की यह बीजेपी सरकार नंबर एक पर आएगी। उस कंपटीशन में भारतीय जनता पार्टी गोल्ड मेडल जीतेगी। उन्होंने कहा कि अगर सरकार चक्का जाम करने से पैसा दे दे तो हम चक्का जाम कर देंगे। अगर सरकार परमानेंट जाम से पैसे देना चाहती है तो हम परमानेंट जाम कर देंगे।

राकेश टिकैत ने कहा कि हमारा 600 करोड़ रुपए एक जिले का है। मुख्यमंत्री ने कहा था कि सत्र शुरू होने से पहले भुगतान कर देंगे, लेकिन उसके बावजूद हमने सरकार से कहा कि चेक दे दो, लेकिन चेक भी नहीं देते। उन्होंने कहा कि गन्ना एक्ट में 14 दिन के अंदर गन्ने के भुगतान का प्रावधान है। 14 दिन के अंदर भुगतान न देने पर उस पर ब्याज है, लेकिन वो भी नहीं दे रहे। भाकियू के प्रवक्ता ने कहा कि आज भी प्रशासन से बातचीत होगी। फैसला लेंगे, भीड़ आ रही है।

मीडिया ने राकेश टिकैत से सवाल किया कि आप एक बड़े किसान नेता के रूप में जाने जाते हैं, आप इस मसले को लेकर सीधे मुख्यमंत्री से बात क्यों नहीं करते। इस सवाल के जवाब में राकेश टिकैत ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री की होर्डिंग लगा रखी है। टिकैत ने कहा कि गन्ना सत्र जब शुरू हो, उससे पहले गन्ना किसानों का भुगतान कर दें।

पत्रकार ने राकेश टिकैत से कहा कि आप हमेशा बीजेपी सरकार का इलाज करने की बात करते हैं, क्या है वो? इसके जवाब में राकेश टिकैत ने कहा कि यह इलाज ही है कि हम लोग धरना दे रहे, माइक से बोल रहे, मीडिया के माध्यम से कह रहे और क्या इलाज करें। उन्होंने कहा कि बीजेपी को पैसे की बढ़ी बीमारी है।

टिकैत ने कहा कि आज हालात ऐसे हैं कि ये हमले कर रहे और हम उनके हमलों को रोक रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर धरना-प्रदर्शन बंद कर देंगे तो किसानों की जमीन भी चली जाएगी।