राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने इशारा किया है कि कांग्रेस के बड़े लोगों के नाम एक शराब माफिया की डायरी में दर्ज हैं और यह छत्तीसगढ़ व दिल्ली में कांग्रेस नेतृत्व का सिरदर्द बढ़ा सकता है। बताया जाता है कि यह डायरी हाल में आयकर विभाग की छापामारी के दौरान बरामद हुई है। यह छापामारी फरवरी के आखिरी सप्ताह में हुई थी। आयकर विभाग ने छत्तीसगढ़ में कई लोगोंं के ठिकानों पर छापेमारी की थी।
जिन लोगों के यहां छापेमारी की गई थी, उनमें राज्य के बड़े आईएएस अफसर और शराब कारोबारी शामिल हैैं। सीएम भूपेश बघेल के करीबी आईएएस अधिकारियों के यहां भी छापेमारी हुुुई। खबर है कि आयकर विभाग को छापेमारी में बड़ी संख्या में बेनामी संपत्ति के अहम सबूत मिले हैं। इनकी जांच की जा रही है।
बताया जाता है कि रायपुर के एक शराब कारोबारी के छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कई नेताओं के साथ करीबी संबंध होने की जानकारी मिली है। इस कारोबारी की डायरी में ऐसे कई नेताओं के नाम और उन्हें दी गई रकम लिखी गई है। अधिकारियों के मुताबिक डायरी में कई वरिष्ठ नेताओं के साथ ही, आईपीएस और कुछ वरिष्ठ आईआरएस अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि यह डायरी आयकर विभाग के हाथ लग गई है। डायरी मेें दर्ज बातों की छानबीन चल रही है। न्यूज 18 की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रायपुर से पैसे दिल्ली भेजे गए और यह रकम रोड द्वारा निजी वाहनों से भेजी गई।
आयकर विभाग की राज्य में हुई छापेमारी पर सीएम भूपेश बघेल ने कड़ी नाराजगी जाहिर की थी। भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि आयकर की मौजूदा छापेमारी ‘राजनीति से प्रेरित’ है। बघेल ने यह भी कहा कि हैरानी की बात ये है कि आयकर विभाग की छापेमारी ऐसे वक्त हो रही हैं, जब राज्य सरकार ने पूर्व की भाजपा सरकार में हुए घोटालों की जांच शुरू की है।
