केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया है कि राज्यसभा में असम का प्रतिनिधित्व दो बार प्रधानमंत्री द्वारा किए जाने के बावजूद राज्य कई चुनौतियों का सामना कर रहा है। स्मृति ने यहां एक जनसभा में कहा, ‘असम ही वह राज्य है जिसने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को राज्यसभा भेजा था। इसके सामने वैसी चुनौतियां नहीं होनी चाहिए थीं, जिनका सामना अभी वह कर रहा है।’ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पिछले छह दशकों के दौरान राज्य के लिए बहुत कुछ करने में नाकाम रही है। उन्होंने दावा किया कि पिछले डेढ़ साल के दौरान क्षेत्र के लिए भाजपा द्वारा शुरू की गई पहलों को हर कोई देख सकता है।
स्मृति ने कहा, ‘2016 असम के लिए निर्णायक होने वाला है। विधानसभा चुनावों के बाद राज्य में कमल (भाजपा का चुनाव निशान) खिलेगा और बदलाव, विकास व प्रगति का दौर शुरू होगा।’ उन्होंने कहा कि लोगों ने पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा को भारी जनादेश और मजबूती दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोगों की सेवा का अवसर दिया।
स्मृति ने कहा, ‘भाजपा को असम में भी एक मौका दीजिए और फिर देखिए कि हम यहां विकास के जरिए किस प्रकार लोगों की सेवा करते हैं। केंद्र की भाजपा सरकार शिक्षा, कौशल विकास, रोजगार, कृषि और उद्योग के जरिए विकास तथा प्रगति लाने के लिए प्रतिबद्ध है।’ उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे राज्य के लोगों को प्रधानमंत्री के कार्यभार संभालने के बाद शुरू की गई विभिन्न योजनाआओं के बारे में बताएं और यह भी बताएं कि इन योजनाओं से उनके जीवन की गुणवत्ता में बदलाव आएगा। मंत्री ने यहां एक केंद्रीय विद्यालय का उद्घाटन किया और कहा कि ‘स्कूल स्थापित करने का फैसला पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में किया गया था और मोदीजी के नेतृत्व के तहत इसे पूरा किया गया।’
उन्होंने घोषणा की कि एनसीईआरटी और सीबीएसई की सभी स्कूली किताबें प्रधानमंत्री की ई पाठशाला योजना के तहत एक मोबाइल ऐप में अब मुफ्त उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अभिभावक और उनके बच्चों को इन सुविधाओं की जानकारी हो।
लखीमपुर का जिक्र करते हुए स्मृति ने कहा, हालांकि इसका अर्थ ‘धन की देवी लक्ष्मी की नगरी’ है लेकिन हम पाते हैं कि सभी युवा अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद रोजगार के लिए अपने घर छोड़ने के लिए बाध्य हैं। उन्होंने कहा, ‘रोजगार तभी संभव है जब बुनियादी ढांचा और कौशल विकास मौजूद हो जो मोदीजी के नेतृत्व के तहत संभव है।’ मंत्री ने कहा कि रेलवे, सड़क और बिजली विकास के लिए अहम बुनियादी जरूरतें हैं और भाजपा सरकार ने ब्राडगेज रेलवे लाइन के जरिए लखीमपुर को गुवाहाटी से सफलतापूर्वक जोड़ दिया है।
उन्होंने कहा कि लोगों को प्रधानमंत्री की सफल जन धन योजना और सुरक्षा बीमा योजना के साथ ही सरकार द्वारा शुरू की गई अन्य योजनाओं के बारे में अवगत कराना चाहिए। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे लोगों को चुनाव के दौरान अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करें।