केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चुनाव प्रचार के दौरान शुक्रवार को कहा है कि बिहार में सीता माता का भव्य मंदिर बनकर रहेगा। शाह बिहार के बिहपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। 

अमित शाह ने जनसभा में मौजूद लोगों से पूछा, अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए था या नहीं। उन्होंने कहा, “बाबर ने राम मंदिर को तोड़ा था, पहले अंग्रेज और फिर मुगल और आजादी के बाद कांग्रेस और लालू प्रसाद यादव ने राम मंदिर निर्माण का काम रोक कर रखा था लेकिन आपने नरेंद्र मोदी को 2019 में फिर से प्रधानमंत्री बनाया और 2019 में भूमि पूजन के बाद 2024 में अयोध्या में श्री राम मंदिर बन गया।” 

शाह ने लोगों से फिर पूछा कि सीता मंदिर सीतामढ़ी में बनना चाहिए या नहीं। गृह मंत्री ने कहा, “2 महीने पहले मैंने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीता मंदिर का भूमि पूजन किया था और वादा है कि ढाई साल में राम मंदिर जैसा ही भव्य सीता माता का मंदिर बिहार में बनकर तैयार हो जाएगा।”

NDA के मुस्लिम उम्मीदवारों से तीखे सवाल पूछ रहे लोग

शाह ने कहा कि सीतामढ़ी और अयोध्या के बीच में वंदे भारत ट्रेन चलाकर पूरे बिहार को अयोध्या के साथ जोड़ने का काम किया जाएगा। 

शाह ने कहा, “क्या लालू प्रसाद यादव सीता मंदिर बना सकते हैं, क्या राहुल गांधी सीता मंदिर बन सकते हैं, इन्होंने तो राम रथ यात्रा में लालकृष्ण आडवाणी को जेल में डाल दिया था, लालू प्रसाद यादव जितनी ताकत हो रोक लो… बिहार की भूमि पर भव्य सीता माता का मंदिर बनकर रहेगा।”

शाह ने कहा कि एनडीए की सरकार बनने पर बिहार में 25 से ज्यादा गन्ना मिलों को चालू किया जाएगा या फिर नई बनाई जाएंगी। 

पहले चरण में बंपर वोटिंग से किसे मिलेगा फायदा?