सिद्धार्थनगर के एक गांव में रिश्तों की मर्यादा तोड़ते हुए एक अजीबोगरीब प्रेम कहानी सामने आई है। महरिया गांव की गीता और गोपाल, जो पहले से शादीशुदा थे और कुल मिलाकर नौ बच्चों के माता-पिता हैं, अपने-अपने परिवारों को छोड़कर भाग निकले और शादी रचा ली। यह बात तब सामने आई जब गांव के कुछ लोगों ने गोपाल के फेसबुक अकाउंट पर दोनों की शादी की तस्वीरें देखीं और उनके परिवारों को इसकी जानकारी दी।

कुछ दिन पहले आरोपी महिला अपने घर जाने की बात कहकर निकली थी

गीता के पति श्रीचंद और गोपाल की पत्नी पहले तो इन तस्वीरों को देखकर हैरान रह गए, उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ कि यह सच हो सकता है। श्रीचंद का कहना है कि गीता कुछ दिनों पहले घर से अपने मायके जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं था। अब पता चला कि वह गोपाल के साथ शादी कर चुकी है। श्रीचंद, जो मुंबई में वड़ा पाव बेचकर अपने परिवार का खर्च चलाता है, इन दिनों घर पर ही था। उसने आरोप लगाया कि गीता जाते समय उसके 90,000 रुपये और घर के सारे गहने भी ले गई।

एक भाई ने मारी गोली, दूसरे ने पहुंचाया अस्पताल; लखनऊ में प्रेम प्रंसग में युवती पर हमला, घर में घुसकर मारी गोली

उधर, गोपाल की पत्नी, जो चार बच्चों की मां है, अब अकेले ही परिवार की जिम्मेदारी उठाने को मजबूर है। उसने बताया कि गोपाल पहले भी घर की जिम्मेदारियों से कतराता था और कई बार उसके साथ दुर्व्यवहार करता था। अब जब वह उसे छोड़कर चला गया है, तो उसने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि गोपाल उसके लिए अब मरा हुआ है, लेकिन उसने यह मांग जरूर की कि गोपाल को बच्चों की परवरिश में आर्थिक मदद करनी चाहिए।

इस पूरे मामले ने गांव में हलचल मचा दी है। रिश्तेदार और गांव वाले भी इस घटना से स्तब्ध हैं। सोशल मीडिया की तस्वीरों ने वो राज खोल दिए जिन्हें दोनों परिवार नहीं समझ पा रहे थे। फिलहाल, सिद्धार्थनगर पुलिस का कहना है कि उन्हें अब तक किसी पक्ष से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। अगर शिकायत मिलती है, तो जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि सोशल मीडिया अब रिश्तों के उजागर होने का सबसे बड़ा जरिया बनता जा रहा है।