Shrikant Tyagi Case: नोएडा का श्रीकांत त्यागी मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब त्यागी समाज के लोग श्रीकांत त्यागी के समर्थन में उतर आए हैं। त्यागी समाज गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा की संपत्ति की जांच मांग कर रहे हैं।

रविवार को नोएडा के गेझा गांव में हुई त्यागी समाज की महापंचायत में बीजेपी सांसद महेश शर्मा को निशाने पर लिया गया। इस दौरान डीएम को श्रीकांत के ऊपर से गैंगस्टर एक्ट हटाने समेत सात मांगों को लेकर सीएम योगी के नाम का ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही मांगों को पूरा करने के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है।

त्यागी समाज के अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी सांसद महेश शर्मा ने इस प्रकरण को अंतरराष्ट्रीय बना दिया। साथ ही त्यागी समाज को बदनाम करवाया। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए और उनकी संपत्ति की जांच की जाए। त्यागी समाज के अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि महेश शर्मा ने जो सड़क के नीचे बेसमेंट बनाया है, वो अनअथोराइज्ड है, सरकार को उसके ऊपर भी बुलडोजर चलाना चाहिए। क्या सरकार गरीबों के ही घरों पर बुलडोजर चलाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे जो मगरमच्छ सरकार ने पाल रखे हैं, इनका भी इलाज होना चाहिए।

बीजेपी सांसद महेश शर्मा ने रविवार को कमिश्नर आलोक सिंह को एक चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में एक समाज का जिक्र करते हुए कुछ हिंसात्मक गतिविधि होने की आशंका जताई है। सांसद ने इस आशंका के बीच कैलाश अस्पताल और अपने घर पर पुलिस से चिट्ठी में सुरक्षा मांगी है। सांसद ने कहा है कि मेरे प्रति दुष्प्रचार करने की भी बात कही जा रही है।

त्यागी समाज की महापंचायत पर महेश शर्मा ने कहा, ‘मेरा त्यागी समाज से किसी तरह का कोई द्वेष नहीं है। हम एक परिवार की तरह हैं। सोसाइटी में महिला से बदसलूकी के बाद मैंने इस घटना के आरोपी श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी की मांग एक जनप्रतिनिधि के रूप में की थी।’

नोएडा ओमेक्स ग्रांड सोसायटी में श्रीकांत त्यागी का महिला से बदसलूकी का वीडियो पांच अगस्त को वायरल हुआ था। जिसके बाद विपक्षी दलों ने श्रीकांत त्यागी को भाजपा नेता बताया था। मामले को तूल पकड़ता ही पुलिस ने श्रीकांत त्यागी के खिलाफ केस दर्ज किया था। उसके बाद श्रीकांत त्यागी फरार हो गया था। इसके बाद पुलिस गैंगस्टर की कार्रवाई कर श्रीकांत त्यागी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था और पुलिस की 12 टीमों को उसकी तलाश के लिए लगाया था।

श्रीकांत त्यागी के लुकाछिपी के खेल के बाद आखिरकार पुलिस ने उसको मेरठ से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था। इसके सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। देखते ही देखते त्यागी समाज श्रीकांत त्यागी के समर्थन में लामबंद हो गया। जिसके बाद महापंचायत कर सीएम योगी से कई मांग की हैं।

बीजेपी सांसद महेश शर्मा की संपत्ति- 2019 लोकसभा चुनाव के अनुसार- जिसका उन्होंने नामांकन पत्र में ब्योरा दिया था-

बीजेपी सांसद महेश शर्मा और उनकी पत्नी डॉ. उमा शर्मा के पास करीब 47.87 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति हैं। इसमें से डॉ. महेश शर्मा के पास चल-अचल संपत्ति करीब 32.26 करोड़ रुपये है, जबकि उनकी पत्नी के नाम 15.61 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। 2014 में दंपती के पास 44.49 करोड़ रुपये संपत्ति थी। डॉ. महेश के पास बैंकों में कुल धनराशि 65.67 लाख रुपये और पत्नी डॉ. उमा शर्मा के पास 11.56 लाख रुपये है।

डॉ. महेश के पास पांच कंपनियों और उनकी पत्नी के पास चार कंपनियों के शेयर हैं। शेयर के रूप में डॉ. महेश शर्मा के पास 6.19 करोड़ रुपये और पत्नी के नाम 1.23 करोड़ रुपये हैं। विभिन्न बचत योजनाओं व बीमा पॉलिसी में 54.81 लाख रुपये का निवेश कर रखा है, जबकि उमा के नाम 19.48 लाख रुपये का निवेश है। इसके अलावा डॉ. महेश के पास छह मकान नोएडा के सेक्टर-15ए में एक, सेक्टर-19 में तीन, नोएडा सेक्टर-27 में एक व दिल्ली के न्यू अशोक नगर में एक मकान है।

डॉ. महेश शर्मा के नाम टोयोटा लैंड क्रूजर और प्राडो गाड़ियां, जिनकी कीमत 25.50 लाख रुपये है। पत्नी के नाम टोयोटा लैंड क्रूजर, मारुति जिप्सी आदि हैं। इनकी कीमत 73.15 लाख रुपये है।