Aaftab Poonawala polygraph Test: श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Walkar Murder Case) के आरोपी आफताब पूनावाला (Aaftab Poonawala) के पॉलीग्राफ टेस्ट (Polygraph Test) को लेकर दिल्ली पुलिस के सूत्रों बुधवार (23 नवंबर, 2022) को जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि आफताब पूनावाला का पॉलीग्राफ टेस्ट आज नहीं किया जाएगा, क्योंकि वह अस्वस्थ है और यह टेस्ट के नतीजों को प्रभावित कर सकता है। उसका पॉलीग्राफ टेस्ट कल किया जा सकता है।

श्रद्धा वालकर मर्डर (Shraddha Walkar Murder Case) केस में आरोपी और लिव इन पार्टनर आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट से पहले पॉलीग्राफ टेस्ट होना है। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने साकेत कोर्ट में अर्जी दी थी। इस अर्जी पर साकेत कोर्ट ने मंजूरी दे दी थी।

जानिए क्या होता है पॉलीग्राफ टेस्ट

पॉलीग्राफ टेस्ट नार्को टेस्ट से अलग होता है। इसमें आरोपी को बेहोशी का इंजेक्शन नहीं दिया जाता, बल्कि कार्डियो कफ जैसी मशीनें लगाई जाती हैं। इनके जरिए ब्लड प्रेशर, नब्ज, सांस, पसीना, ब्लड फ्लो को मापा जाता है। इसके बाद आरोपी से सवाल पूछे जाते हैं। झूठ बोलने पर वो घबरा जाता है, जिसे मशीन पकड़ लेती है।

FSL के अनुसार, पॉलीग्राफी के लिए कोर्ट से अलग से परमिशन लेनी होती है। पॉलीग्राफी से लेकर ब्रेन मैपिंग, नार्को टेस्ट समेत सब प्रक्रिया में करीब 10 दिन लगेंगे। इसके अलावा दिल्ली पुलिस को महरौली के जंगलों से अब तक जितनी हड्डियां मिली है, और सोमवार को बरामद किए गए जबड़े के हिस्से को जांच के लिए सीएफएसएल भेज दिया गया है। वहीं नार्को टेस्ट में करीब तीन से चार घंटे लगता है। यह जांच पुलिस को लीड देने के लिए होता है।

श्रद्धा मर्डर केस मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब श्रद्धा वालकर की मौत से पहले की आखिरी चैट सामने आई है। यह चैट मौत से कुछ घंटों पहले की ही है। 18 मई 2022 की शाम श्रद्धा ने अपने दोस्त को मैसेज किया था। श्रद्धा वालकर (Shraddha Walker) ने अपने दोस्त को लिखे मैसेज में कहा था कि मेरे पास एक खबर है। श्रद्धा ने इसके बाद एक और मैसेज किया जिसमें उसने लिखा था कि मैं किसी चीज में बहुत बिजी हूं। यह चैट श्रद्धा और आफताब के एक कॉमन दोस्त ने मुंबई में पुलिस को दी है। पुलिस ने इस कॉमन फ्रेंड के बयान भी दर्ज किए हैं।

18 मई, 2022 को श्रद्धा की हत्या कर दी गई थी

इसके पहले 18 मई 2022 को कथित तौर पर श्रद्धा वालकर के लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने दिल्ली के महरौली में गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी। अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या के बाद आफताब ने उसके शव को काटकर कई टुकड़े कर दिए और इन टुकड़ों को फ्रिज में रखकर वो अगले तीन सप्ताह तक उन्हें दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में फेंकता रहा।