Shraddha Murder Case Update: श्रद्धा मर्डर केस में आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मालूम हो कि शुक्रवार (9 दिसंबर) को दिल्ली की साकेत अदालत ने आफताब की न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। आफताब अभी दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar jail) में बंद है और वो वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अदालत की पेशी में शामिल हुआ।

आफताब पर अपनी गर्लफ्रेंड श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar) की हत्या का आरोप है। आरोप के मुताबिक आफताब ने श्रद्धा की लाश के 35 टुकड़े कर उसे दक्षिण दिल्ली के छतरपुर (Chhatarpur) के जंगलों में फेंका। वहीं न्यूज एजेंसी ANI ने जेल अधिकारियों के हवाले से बताया कि तिहाड़ जेल में आफताब शतरंज खेलने में अपना समय बिताता है। वहीं जेल में अन्य कैदियों के साथ उसकी बहस भी होती रहती है।

Shraddha Murder Case-देवेंद्र फडणवीस से मिले श्रद्धा के पिता:

श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) से उनके आवास पर शुक्रवार (9 दिसंबर) को मुलाकात की। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मैं फडणवीस जी का आभारी हूं। आफताब पूनावाला और उनके परिवार को मेरी बेटी की नृशंस हत्या के लिए सजा देने करने की जरूरत है। उन्होंने आफताब के लिए फांसी की सजा की मांग की।

उन्होंने कहा, “हमें न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। मुझे उम्मीद है कि आफताब पूनवाला को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।” वहीं श्रद्धा के पिता की वकील सीमा कुशवाहा ने मांग की कि मुझे लगता है कि चार्जशीट में आफताब के परिवार के सदस्यों के नाम होने चाहिए।

मालूम हो कि इससे पहले आफताब 13 दिन से तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में था। वहां से उसे पॉलीग्राफ और नारको टेस्ट के लिए ले जाया गया था। इस मर्डर केस में दिल्ली पुलिस डीएनए और FSL रिपोर्ट की सभी रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पुलिस का मानना है कि इस रिपोर्ट से उसे इस केस में नए तथ्य मिल सकते हैं।

12 नवंबर को गिरफ्तार हुए आफताब पर आरोप है कि उसने श्रद्धा शव के टुकड़ों को अपने घर में करीब तीन सप्ताह तक 300 लीटर के एक फ्रिज में रखा था। उन टुकड़ों को आफताब रात के अंधेरे में अलग-अलग जगहों पर फेंकता था। बता दें कि श्रद्धा और आफताब मुंबई से दिल्ली पहुंचे थे। वहीं श्रद्धा के पिता विकास मदन वालकर को श्रद्धा के गायब होने की जानकारी 15 सितंबर को पता लगी। जिसके बाद श्रद्धा के पिता ने अगले दिन ही मुंबई में लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।