पश्चिम बंगाल में चुनाव की तारीखें अब नजदीक आ रही हैं और राज्य में सियासत गरमाती जा रही है। इसी बीच तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद नुसरत जहां ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर निशाना साधा है। महिलाओं के खिलाफ बढ़ती अपराध की घटनाओं को लेकर तंज़ कसते हुए नुसरत जहां ने एक ट्वीट किया है।
हाथरस घटना से जुड़ी एक रिपोर्ट को शेयर करते हुए टीएमसी सांसद ने लिखा ” SHOCKING! बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश में जो भयावह स्थिति बनी है उसे बयान करने के लिए शब्द नहीं मिल रहे। योगी आदित्यनाथ इस परिवार की सुरक्षा को प्राथमिकता क्यों नहीं दे सकते? क्या बंगाल का चुनाव बीजेपी के लिए अधिक महत्वपूर्ण है? #BJPHataoBetiBachao” नुसरत का यह ट्वीट योगी के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर राज्य में खराब कानून व्यवस्था और अराजकता की स्थिति पैदा करने का आरोप लगाया था।
SHOCKING!
Cannot find the words to describe the horror that @BJP4India ruled Uttar Pradesh has turned into! WHY couldn’t @myogiadityanath prioritize the safety & security of this family? Is Bengal elections more important to BJP?#BJPHataoBetiBachaohttps://t.co/WPvi5GHzP4
— Nusrat Jahan Ruhi (@nusratchirps) March 2, 2021
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने माल्दा में बीजेपी के लिए प्रचार करते हुए कहा था कि बीजेपी की सरकार आते ही टीएमसी के गुंडे गले में तख्ती टांगकर जान की भीख मांगते घूमेंगे। उन्होंने कहा कि जो राम का विरोधी है वह सुन ले…होली आने वाली है। भगवान विष्णु और राम का नाम लेना प्रतिबंध किया था। होली पर क्या हुआ? आज बंगाल के अंदर फिर से जयश्री राम के नारे को प्रतिबंधित किया जा रहा है। बीजेपी राम के बगैर कोई काम नहीं करती है। योगी ने कहा कि बंगाल में बीजेपी की सरकार आई तो 24 घंटे के अंदर गोहत्या और अवैध बूचड़खाने बंद करा दिए जाएंगे।
योगी ने कहा कि टीएमसी के गुंडे बंगाल में अराजकता कर रहे हैं। यूपी में बीजेपी सरकार आते ही गुंडे गले में तख्ती टांगकर घूमने लगे। बंगाल में बीजेपी की सरकार आते ही टीएमसी के गुंडे गले में तख्ती टांगकर जान की भीख मांगते नजर आएंगे।
मालदा में योगी ने बोलते हुए कहा कि बंगाल में आज आतंकवाद है। केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लागू नहीं करने दिया जाता है। एक तरफ यहां पर आदि शक्ति मां का पूजा पर बैन लगाया जाता है। गोहत्याएं की जाती हैं। सरकार मौन रहती है।