Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के पुणे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार (18 फरवरी,2023) को उद्धव ठाकरे गुट पर तंज कसा। शाह ने कहा कि कल चुनाव आयोग ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है और ‘सत्यमेव जयते’ के सूत्र को चरितार्थ किया है। सच और झूठ के बीच का अंतर स्थापित हो गया। सत्यमेव जयते का वाक्य महत्वपूर्ण हो गया।
इससे पहले शनिवार को शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए अपने समर्थकों से कहा कि पार्टी का ‘धनुष-बाण’ चिह्न चुरा लिया गया है और चोर को सबक सिखाने की जरूरत है। उद्धव पार्टी के नेताओं के साथ एक बैठक की अध्यक्षता करने से पहले बांद्रा स्थित अपने आवास ‘मातोश्री’ के बाहर समर्थकों को संबोधित कर रहे थे।
1966 में बाला साहेब ठाकरे ने थी शिवसेना की स्थापना
चुनाव आयोग ने ‘शिवसेना’ नाम और ‘धनुष-बाण’ चिह्न शिंदे खेमे को दे दिया है। यह पहला मौका है, जब ठाकरे परिवार ने पार्टी पर अपना नियंत्रण खो दिया है, जिसकी स्थापना बाल साहेब ठाकरे ने 1966 में की थी। उद्धव ने कहा ने कहा कि धनुष-बाण (चिह्न) चुरा लिया गया है। चोर को सबक सिखाने की जरूरत है. वे पकड़े गये हैं। मैं चोर को धनुष-बाण के साथ मैदान में आने की चुनौती देता हूं और हम इसका मुकाबला मशाल से करेंगे।
अमित शाह ने ‘मोदी @20’ के मराठी संस्करण का विमोचन किया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुस्तक ‘मोदी @20’ के मराठी संस्करण का विमोचन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मौजूद रहे। अमित शाह ने कहा कि ‘मोदी @20′ पुस्तक भाजपा के यशोगान का… आलेखों का संकलन नहीं है। ‘मोदी@20’ भारत की समस्याओं का निराकरण और भारत के भविष्य की उज्ज्वल आशाओं का रेखांकन है।
शाह ने कहा कि इस देश के लोकतंत्र को सफल कैसे बनाया जा सकता है, सफल कैसे बनाया गया है। अगर इसकी कहानी सुननी और पढ़नी है तो ‘मोदी@20’ पुस्तक को जरूर पढ़िए। उन्होंने कहा कि मोदी जी की पुस्तक ‘मोदी@20’ का विमोचन, इस पुस्तक का हर भाषा में अनुवाद और इसका हर राज्य में विमोचन… इस लंबी प्रक्रिया को प्रकाश जावड़ेकर जी देख रहे हैं।