जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के सभी खंड निष्प्रभावी करने का संकल्प सोमवार (5 अगस्त) को राज्यसभा में पेश किया गया था। उस दौरान शिवसेना सांसद संजय राउत ने उत्साहित होकर बयान दिया था कि आज कश्मीर लिया है, कल बलूचिस्तान-पीओके लेंगे। उनके इस बयान के पोस्टर मंगलवार (6 अगस्त) को पाकिस्तान के इस्लामाबाद में जगह-जगह लगे नजर आए। इससे स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है।

क्या लिखा है पोस्टर में? पाकिस्तान के इस्लामाबाद में लगे पोस्टर का शीर्षक ‘महाभारत स्टेप फॉरवर्ड’ है। इसके बाद संजय राउत का पूरा बयान लिखा है। संजय राउत ने बयान दिया था, ‘‘आज कश्मीर लिया है। कल बलूचिस्तान-पाकिस्तान ऑक्युपाइड कश्मीर लेंगे। मुझे विश्वास है कि पीएम मोदी अखंड हिंदुस्तान का सपना पूरा करेंगे।’’

shiv sena
शिवसेना सांसद संजय राउत के बयान का पोस्टर

National Hindi News, 06 August 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

पाकिस्तानियों ने जताई नाराजगी: इस्लामाबाद में लगे इन पोस्टर्स पर पाकिस्तानियों ने काफी नाराजगी जताई है। उनका कहना है, ‘‘हमें नहीं समझ आ रहा कि एक देश के रूप में हम कहां जा रहे हैं? हमारे मुल्क में, हमारे शहर में, हमारी ही आंखों के सामने इंडिया वाले अपने पोस्टर लगा रहे हैं, लेकिन हम लोग सो रहे हैं। हम यह देख रहे हैं कि जहां तक हमारी नजर जा रही है, ये पोस्टर लगे हुए हैं। इस्लामाबाद की अच्छी-अच्छी सड़कों पर ये पोस्टर लगे हुए हैं।’’

Bihar News Today, 06 August 2019 Live Updates:बिहार से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

बग्गा व प्रियंका चतुर्वेदी ने किया ट्वीट: इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं, दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर पाल बग्गा ने सबसे पहले इस वीडियो को ट्वीट किया था। अब तक 7 हजार लोग इस ट्वीट को लाइक कर चुके हैं। वहीं, करीब 3 हजार लोगों ने रीट्वीट किया है। उनके अलावा शिवसेना की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है कि शिवसेना की दहाड़ पाकिस्तान में भी सुनाई दे रही है।