एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा पूरे 14 साल बाद थियेटर में वापसी कर ली है। अपनी जोरदार वापसी के लिए उन्होंने ‘पति, पत्नी और मैं’ नाम का प्ले चुना। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के कहने पर शत्रुघ्न ने इस नाटक को दिल्ली के सिरी फोर्ट में करने की बात मानी थी। इस प्ले की खास बात इसके ऐड में किया गया वादा था। इसमें कहा गया था कि देखने वाले को 2 घंटें में पूरे 200 बार हंसी आएगी।
200 बार हंसी आई या नहीं इस बारे में तो हम नहीं कह सकते, पर इस प्ले में नेताओं और मशहूर कलाकारों का जमकर मजाक उड़ाया गया। अपने किरदार के बारे में बताते हुए सिन्हा कहते हैं, ‘मैं इलाहबाद से हूं’ फिर थोड़ा रुककर वह कहते हैं, ‘क्यों सिर्फ अमिताभ बच्चन ही इलाहबाद से हैं क्या ?’ (दोनों के बीच चलने वाली लड़ाई जगजाहिर है)
उन्होंने, ‘सुषमा स्वराज के जैसे उदास क्यों खड़े हो।’, फारुख अब्दुल्लाह पर बोलते हुए कहा, ‘फारुख अब्दुल्लाह से सीखो, बाइक राइड में बाइक की नहीं लड़की की इंमोर्टेंस होती है।’, स्मृति ईरानी का नाम लेते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने स्मृति ईरानी के बाद सीरियल देखना बंद कर दिया’, ऊमा भारती पर बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘अरे ऊमा भारती देखिए आपके भाषण का रिकॉर्ड टूट रहा है।’
एक किसिंग सीन के आते ही वह बोलते हैं, ‘लाइट डिम कर दो, कहीं पहलाज निहलानी इसे भी सेंसर कर ना दे दे। वो बिना सीन देखे कट कर देते हैं।’
met one and only @ShatruganSinha Ji. One can learn so much from him… looking forward to the play tomorrow pic.twitter.com/zTFbLk6BbY
— Kapil Mishra (Modi Ka Pariwar) (@KapilMishra_IND) June 8, 2016
इसके बाद सैकेंड हॉफ में अरविंद केजरीवाल ऑडिटोरियम पहुंचे। उनके आते ही आप पार्टी पर जोक्स शुरू हुए। पहले जोक में दिल्ली पुलिस को शामिल करते हुए कहा गया, ‘हम दिल्ली पुलिस हैं, हम समझते नहीं, समझाते हैं। चाहे तो आपवालों से पूछ लो।’
इसके साथ ही पत्नी का मतलब जानने वाली बात पर शत्रुघ्न सिन्हा कहते हैं, ‘तुम क्या कह रहे हो? मनीष सिसोदिया को 45 साल हो गए शादी किए हुए, उनको तो समझ नहीं आया।’
केजरीवाल-जंग के बीच की लड़ाई पर मजाक करते हुए शत्रु ने कहा, ‘बच्चा हो, बाप हो या आप हो, जंग की नो एंट्री।’ इसपर लोगों को खूब हंसी आई। ऑड-ईवन पर मजाक करते हुए कहा गया, ‘आपने कहा था हमारे दो बच्चे होने के बाद हम दो गाड़ियां भी लेंगे- एक ऑड और एक ईवन।’
नाटक में शादीशुदा जीवन पर भी मजाक उड़या गया। सोमनाथ भारती को देखते हुए यह जोक दो बार बोला गया। इसमें कहा गया, ‘एक आदमी शादी के बाद खुश नहीं हो सकता। या तो वह खुश होगा या फिर शादीशुदा।’
शो के आखिर में शत्रुघ्न ने अपना जाना-माना तकिया कलाम ‘खामोश’ भी बोला। इसके साथ ही उन्होंने केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के बाकी नेताओं की तारीफ भी की।