Yamuna Expressway Accident: मथुरा में मंगलवार सुबह यमुना एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण सात बसों और तीन कारों की टक्कर हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में दमकल की गाड़ियां और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। घायलों को एम्बुलेंस से अस्पतालों में ले जाया गया।
एसएसपी श्लोक कुमार ने दुर्घटना के हादसे के बार में जानकारी देते हुए कहा, “मंगलवार सुबह मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। घने कोहरे के कारण सात बसों और तीन कारों की टक्कर हुई।” बचाव कार्य के बारे में बात करते हुए एसएसपी ने कहा, “जैसे ही हमें खबर मिली, हमारी फायर ब्रिगेड टीम, स्थानीय पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें तुरंत घटनास्थल पर भेजी गईं। हमारे पास मौजूद जानकारी के अनुसार, रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पूरा हो चुका है।”
उन्होंने आगे कहा, “लगभग 25 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, उनमें से कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं है। इसके अलावा हम यहां मौजूद बाकी लोगों को सरकारी वाहनों से उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रहे हैं।”
ये भी पढ़ें: कोहरे का कहर, एक या दो नहीं सीधे टकराईं 25 गाड़ियां; 4 लोगों की मौके पर ही मौत
हादसे के कारणों की जांच की जाएगी- डीएम
यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए सड़क हादसे के संबंध में मथुरा के जिला मजिस्ट्रेट चंद्र प्रकाश सिंह ने घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया और राहत कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि घने कोहरे के कारण हुए इस हादसे के कारणों की जांच बाद में की जाएगी, लेकिन फिलहाल प्राथमिकता राहत कार्यों और घायलों को सर्वोत्तम संभव उपचार उपलब्ध कराने पर केंद्रित है। डीएम ने आगे कहा, “मुख्यमंत्री ने घटना का तुरंत संज्ञान लिया और हमें बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर भेजा। उन्होंने निर्देश दिया है कि घायलों को सर्वोत्तम संभव उपचार दिया जाए और मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये प्रति परिवार की अनुग्रह राशि दी जाए।”
प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया?
इस हादसे में घायल हुए एक शख्स ने बताया, “मैं दिल्ली जा रहा था। बस की टक्कर हुई और उसमें आग लग गई। कई लोग घायल हुए, कई लोगों की मौत हो गई और मुझे भी चोटें आईं। लगभग 250-300 लोग घायल हुए और 50-60 लोगों की मौत हो गई।” वहीं एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, “हम दिल्ली जा रहे थे और तभी यह हादसा हुआ। दृश्यता कम थी और अचानक एक तेज आवाज आई। हमने देखा कि बसें एक के बाद एक टकरा रही थीं। जब बस में आग लगी, तो लोग भागने और जान बचाने की कोशिश कर रहे थे। मेरे परिवार के एक सदस्य की मौत हो गई।”
ये भी पढ़ें: हरियाणा में स्कूल बस और ट्रक की भीषण टक्कर, एक छात्रा की मौके पर ही मौत;
