वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने दिल्ली सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि धार्मिक तुष्टीकरण के मामले में केजरीवाल, बीजेपी को भी पछाड़ रहे हैं। प्रशांत भूषण केजरीवाल की उन घोषणाओं पर तंज कस रहे थे, जिसका ऐलान उन्होंने गोवा में किया है।

दरअसल पार्टी विस्तार की कोशिशों में लगे केजरीवाल और उनकी पार्टी की आंखें गोवा विधानसभा चुनाव पर टिकी है। केजरीवाल खुद इस बार चुनावी मोर्चा संभाले हुए हैं। गोवा पहुंचे केजरीवाल, एक के बाद एक लुभावने घोषणाओं से जनता को रिझाने की कोशिश करते दिख रहे हैं।

चुनावी अभियान के तहत गोवा पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने गोवा के लोगों को मुफ्त धार्मिक यात्राओं का ढेर सारा वादा किया है। उन्होंने कहा- “अगर आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है, तो हम अयोध्या में भगवान राम के मुफ्त दर्शन की व्यवस्था करेंगे। ईसाई भाइयों और बहनों को वेलंकनी और मुसलमानों को अजमेर शरीफ ले जाया जाएगा। कई लोगों को साईं बाबा में भी विश्वास है, उनके लिए शिरडी के लिए यात्राओं की व्यवस्था करेंगे”।

केजरीवाल ने ये घोषणा करते हुए कहा कि इसके लिए धन की कोई कमी नहीं है। केजरीवाल के इन्हीं घोषणाओं को लेकर प्रशांत भूषण ने हमला बोला है। भूषण ने ट्वीट कर कहा- “धार्मिक तुष्टिकरण के मामले में केजरीवाल बीजेपी को पछाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। (भाजपा की तरह) परवाह नहीं है कि संविधान, सरकार को धार्मिक गतिविधियों में शामिल होने की अनुमति नहीं देता है। यह ऐसे समय में है जब दिल्ली सरकार शिक्षकों, मध्याह्न भोजन या स्वास्थ्य कर्मियों को वोट के लिए कुछ भी भुगतान नहीं कर सकती है”।

बता दें कि प्रशांत भूषण आम आदमी पार्टी के उन संस्थापक सदस्यों में से एक हैं, जिन्होंने काफी पहले पार्टी छोड़ दी थी। दिल्ली में सत्ता मिलने के बाद और केजरीवाल के सीएम बनने के बाद आम आदमी पार्टी से प्रशांत भूषण का रिश्ता धीरे-धीरे खत्म होने लगा था। जिसके बाद भूषण ने पार्टी को अलविदा कह दिया था। वहीं पिछले गोवा विधानसभा चुनाव में सिर्फ एक सीट को छोड़कर आम आदमी पार्टी के हर उम्मीदवार अपनी जमानत भी जब्त करवा बैठे थे।