Seema Haider Celebrates CM Yogi Birthday: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन मनाया। इस कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह भी शामिल हुए। परिवार के सदस्यों ने मुख्यमंत्री की फोटो के सामने केक काटा, गुब्बारे फोड़े और उनकी लंबी उम्र की कामना की। सभी ने एक-दूसरे को केक खिलाकर खुशी जाहिर की। इसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सीमा हैदर और सचिन मीणा ने योगी आदित्यनाथ की फोटो की काफी अच्छी सजावट की और पूरे घर में गुब्बारे ही गुब्बारे नजर आए। इन दोनों ने ही परिवार के साथ मिलकर केक काटा और वहां पर मौजूद सभी लोगों को खिलाया। इस दौरान वकील एपी सिंह ने कहा कि पाकिस्तान भी सीएम योगी और प्रधानमंत्री मोदी के नाम से थर्राता है। वहां पर मौजूद लोगों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
सीमा हैदर के घर में जबरन घुसा शख्स
सीएम योगी का 53वां जन्मदिन आज
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी 5 जून को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। बीजेपी के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक, वे यूपी के सबसे लंबे समय तक सीएम रहने वाले व्यक्ति हैं। योगी आदित्यनाथ का असली नाम अजय मोहन सिंह बिष्ट है। उनका जन्म 1972 में हुआ था और आज वे 53 साल के हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम नेताओं ने योगी को शुभकामना मैसेज दिया है। अपने जन्मदिन के मौके पर योगी ने अयोध्या में रामलला का दर्शन किया और राम दरबार का अनावरण किया।
सीमा हैदर पहले भी कर चुकी सीएम योगी की तारीफ
सीमा हैदर ने पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर चुकी हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि आज अयोध्या देखने में कितनी खूबसूरत हो गई है। यह सब कुछ सीएम योगी की ही वजह से हुआ है। प्रयागराज में भी बहुत खूबसूरती है। सीमा हैदर ने कहा था कि योगी इज ग्रेट नेता। मैं उनको धन्यवाद कहना चाहूंगी कि वह सनातन धर्म के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं। योगी ने चार चांद लगा दिए हैं सनातन धर्म के लिए। क्या सीमा हैदर को भी छोड़ना पड़ेगा भारत?