Seelampur Murder News: दिल्ली के सीलमपुर इलाके में कुणाल नाम के शख्स की गुरुवार (17 अप्रैल) को बेरहमी से हत्या कर दी गई। दूसरे समुदाय के 4 से 5 लोगों पर इस हत्या का आरोप है। अब इसी केस में एक नया मोड़ आ चुका है, लेडी डॉन जिकरा का नाम सामने आ रहा है। अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन हो सकता है कि जिकरा का हाथ कुणाल की हत्या में हो।

पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को ही जिकरा से सवाल जवाब किए थे, पूछताछ भी हुई थी, लेकिन तब ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई। आज तक से बात करते हुए कुणाल के पिता ने जरूर जिकरा का जिक्र किया है, उन्होंने बताया है कि इस लेडी डॉन की तरफ से उनके बेटे को धमकी मिली थी, कहा गया था कि उसे छोड़ा नहीं जाएगा।

सीलमपुर के ही स्थानीय लोगों के मुताबिक जिकरा एक दबंग लड़की है जो खुद का गैंग बनाने की कोशिश कर रही है। उसका सोशल मीडिया ऐसे वीडियो से पटा हुआ है जहां पर हथियार दिख रहे हैं, बंदूक दिख रही है और कई सारी गोलियां। जिगरा को लेकर यह भी कहा जाता है कि यह गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया की करीबी है।

सीलमपुर में चाकू गोदकर लड़के की हत्या

जोया को तो पुलिस ने कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार किया था, उसके बाद से ही जिकरा को समझ आ गया था कि उसे खुद की गैंग बनानी पड़ेगी। अब बताया जा रहा है अभी उसकी गैंग में 4 से 5 लड़के हैं, इस बार जो कुणाल की हत्या हुई है, संभावना है कि उसमें भी इन्हीं युवकों का हाथ हो। लेकिन पुलिस पूरी जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचने वाली है।

वैसे सीलमपुर में इस हत्या के बाद से तनाव का माहौल है। कई हिंदू परिवारों ने तो अपने घर के बाहर पोस्टर लगा दिए हैं, उनकी तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता से मदद मांगी जा रही है। स्थानीय लोग लगातार कह रहे हैं कि इस इलाके में इससे पहले भी कई हत्या हुई हैं, इसी तरीके से माहौल खराब करने की कोशिश हुई है। जुर्म की दूसरी खबरें जानने के लिए जनसत्ता के पेज का रुख करें