Mathura Hospital: उत्तर प्रदेश के मथुरा के रामकृष्ण अस्पताल में गार्ड की गुंडागर्दी सामने आई है। यहां गार्ड ने मरीज और तीमारदार को धक्का मारकर अस्पताल के गेट से बाहर निकाल दिया। वीडियो में गार्ड और तीमारदार एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने सोशल मीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं। संजय नाम के एक यूजर ने लिखा कि बाबा जी को प्रशासन बदनाम कर रहा है। पवन नाम के यूजर ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए लिखा है, ‘राम राज्य चल रहा’। अंशुल यादव नाम के यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि जंगल राज तो गैर भाजपा शासित राज्य में चल रहा है।
बता दें, उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पर लाने के लिए लगातार अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। जब से सीएम योगी सरकार में उनको डिप्टी सीएम के साथ स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई, तब से वो यूपी की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर काफी सतर्क नजर आ रहे हैं।
ब्रजेश पाठक कभी भी किसी भी सरकारी अस्पताल के औचक निरीक्षण पर पहुंच जाते हैं। कभी कभार वो खुद मास्क लगाकर अस्पताल में पर्ची की लाइन में खड़े होकर वहां की स्थितियों का जायजा लेते हैं। ऐसे ही पिछले दिनों डिप्टी सीएम ने कुछ ऐसा ही किया कि वो एक बार फिर मीडिया की सुर्खियों में आ गए। हुआ यूं कैंट विधानसभा क्षेत्र में सड़क के किनारे बैठे एक शख्स पर पड़ी को जिसके पैर में प्लास्टर लगा था।
काफिला रोककर पीड़ित से मिले थे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
दरअसल, कैंट विधानसभा क्षेत्र के कृष्णा नगर के अनिल सिंह की आकस्मिक निधन की सूचना पर बैकुंठ धाम पहुंचे थे उसके बाद वहां से निकलते हुए डिप्टी सीएम ने रवि नाम के इस शख्स को सड़क के किनारे बैठे देखा। रवि के पैर में फ्रैक्चर था वो चल नहीं पा रहा था। फिर क्या था डिप्टी सीएम ने अपने काफिले को रोका और उसका हालचाल लिया। और उसका इलाज करवाने की बात कही।