आगामी कुछ महीनों बाद राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाला है। चुनाव को लेकर वर्तमान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इन राज्य के दौरे पर हैं। लेकिन इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके सुरक्षाकर्मी द्वारा ‘पैसा छीना’ जा रहा है। जिस स्थान और समय पर यह घटना हुई है, वहां खुद सीएम वसुंधरा राजे भी मौजूद हैं, और यह पैसा उनके साथ चल रहे एक मंत्री के द्वारा ही एक कार्यकर्ता को दिया गया था। वीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्थान के अलवर जिले में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम वसुंधरा राजे सड़क मार्ग से कहीं जा रहीं थीं। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं वसुधरा राजे के सिर पर तिलक लगाया। इसके बाद गाड़ी में बैठे मंत्री बुलबुल वर्मा ने शगुन के तौर पर भाजपा कार्यकर्ता को अपनी जेब से निकालकर पांच सौ रुपये के नोट दिए। लेकिन जैसे की कार्यकर्ता के हाथ में वह नोट पहुंचा, सीएम के सुरक्षा में तैनात गार्ड ने उसे छीन लिया।” इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले वसुंधरा राजे के सामने ही बीजेपी के दो नेता रोहिताश शर्मा और देवी सिंह शेखावत मंच पर भिड़ गए थे। दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था। झगड़ा बढ़ता देख सीएम वसुंधरा के निर्देश के बाद  सुरक्षा में लगे कर्मियों ने दोनों को मंच से उतार दिया था। इसके बादजूद शेखावत विरोध करते रहे। इस घटना के बाद भी पार्टी की काफी किरकिरी हुई थी।

चुनाव से पहले भाजपा नेताओं का भी राजस्थान दौरा शुरू हो चुका है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह बुधवार (26 सितंबर) को एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे। यहां उन्होंने धानक्या में दीनदयाल स्मारक का लोकार्पण किया। इस मौके पर सीएम वसुंधरा समेत कई मंत्री और पदाधिकारी मौजूद रहे। इस स्मारक का निर्माण राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण द्वारा करवाया गया है। लोकार्पण समारोह के बाद अमित शाह कार्यकर्ताओं से भी मिले। चुनावी रणनीति पर भी बातचीत होने की चर्चा है।