हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में ऐतिहासिक रिज पर स्थित गिरजाघर और ठंडी सड़क के नाम से मशहूर मालरोड का मिलन स्थल स्कैंडल पाइंट ब्रिटिश राज से ही दिलों के संगम के लिए जाना जाता है। आज भी यहां पर हर मौसम में रोजाना मिलने वालों का मेला लगा रहता है। लेकिन दुनिया भर में स्कैंडल पाइंट के नाम के पीछे जो कहानी बनी, उसने स्कैंडल पाइंट को अनचाहे ही दुनिया भर से आने वाले सैलानियों की जुबान पर ला दिया। वे शिमला के बेशक दूसरे महत्त्वपूर्ण स्थलोें के नाम भूल जाते हों, लेकिन स्कैंडल प्वाइंट का नाम ताउम्र उनके जेहन में बस जाता है। हालांकि यह कहानी सच्ची लगती नहीं है।

स्कैंडल पाइंट नाम कैसे पड़ा यह असल में आज तक सही-सही किसी को नहीं पता है। लेकिन जो कहानी गढ़ी गई बेशक वह इतिहास की तारीखों से मेल नहीं खाती हैं लेकिन यहां के बाशिंदों और यहां आने वाले सैलानियों की जुबान पर जरूर चढ़ गई है।
कहा जाता है कि ब्रिटिश भारत के लार्ड किचनर वायसराय बनने के बाद अपने परिवार के साथ शिमला आए। यहां पर उनकी बेटी को महाराजा पटियाला भूपेंद्र सिंह से इश्क हो गया। फिर क्या था एक दिन महाराजा पटियाला ने अपनी माशूका को स्कैंडल पाइंट से साथ लिया और वहां से कॉफी हाउस चले गए।

कॉफी हाउस से नीचे लोआर बाजार जाने के लिए अंदर से सीढ़ियां हैं। महाराजा ने इन्हीं का सहारा लेना चाहा, लेकिन पीछे से ब्रिटिश राज के सिपाही लगे थे सो वे किचनर की बेटी को खिड़की से निकालकर लोअर बाजार में पहले से खड़े किए गए अपने घोड़े से ब्रिटिश राज की सीमा से बाहर पटियाला रियासत की सीमा में चले गए। इस घटना से फिरंगी सरकार गुस्से में आ गई और उसने महाराजा पटियाला के शिमला आने पर पाबंदी लगा दी। इस पर महाराजा पटियाला भी गुस्से में आ गए और उन्होंने 1891 में चायल में अपनी राजधानी बसा दी।

दुनिया भर से यहां सैरसपाटे के लिए आने वाले सभी सैलानियों को बरसों से इसी कहानी को बेचा जा रहा है। लेकिन इतिहास की तारीखें इस कहानी से मेल नहीं खाती है। कारण कि जब की यह कहानी बताई जाती है उस समय महाराजा पटियाला की उम्र बहुत कम होगी। चायल रियासत को महाराजा पटियाला भूपेंद्र सिंह के पिता राजेंद्र सिंह ने 1891 में बसाया था। कहा जाता है कि वायसराय की बेटी का इश्क महाराजा पटियाला भूपेंद्र सिंह से नहीं, बल्कि पटियाला रियासत के किसी सेना के अफसर से हुआ था। दोनों ने स्कैंडल प्वाइंट से भागने की योजना बनाई और मौका देखकर दोनों निकल गए थे। असलियत जो भी हो लेकिन स्कैंडल प्वाइंट का नाम और इससे जुड़ी यह कहानी दुनिया भर में मशहूर है।