OP Rajbhar: भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के प्रमुख ओपी राजभर ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ को ईमानदार बताया। ओपी राजभर द्वारा दिया गया यह बयान काफी सुर्खियों में भी है। ऐसा इसलिए, क्योंकि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान ओपी राजभर ने गाजीपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि सीएम योगी को गद्दी से हटाकर वहां भेजेंगे, जहां भीख मांगने की ट्रेनिंग दी जाती है।
इस बयान के बाद अब राजभर ने सीएम योगी पर नरमी दिखाते हुए योगी आदित्यनाथ को ईमानदार बताया है। एबीपी न्यूज चैनल से बात करते हुए ओपी राजभर ने कहा कि योगी मेहनती और ईमानदार सीएम है। उन्होंने गठबंधन पर कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव का नजदीक आने के बाद हम अपना पत्ता खोलेंगे और उस दौरान तय करेंगे कि राजभर किधर जाएंगे।
सभी पार्टियों ने टिकट बेचा:
वहीं राजभर ने दावा किया कि बीते यूपी विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियों ने टिकट बेचा। उन्होंने कहा भाजपा ने भी टिकट बेचा था। कोई भी पार्टी हरिश्चन्द्र की औलाद नहीं है। इसपर रिपोर्टर ने पूछा कि तो क्या आपने भी टिकट बेचा है। क्योंकि आपकी भी तो पार्टी है। राजभर ने कहा कि सपा में टिकटों का बंदरबाट लगा था। वहां सुबह निषाद जी, 12 बजे मौर्या जी, शाम को पंडित जी को टिकट बांटा जा रहा था।
उन्होंने कहा कि सपा की इसी हरकतों की वजह से उसे नुकसान झेलना पड़ा है। उन्होंने अखिलेश यादव को नॉन पॉलिटिकट शख्स बताया। भाजपा के साथ सुभासपा के गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि अभी कुछ तय नहीं है, चुनाव नजदीक आने पर सब तय होगा। वहीं अगले लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार को समर्थन देने के सवाल पर राजभर ने कहा कि अभी इसपर फैसला नहीं हुआ है।
नीतीश कुमार और पीएम मोदी के बीच मजबूत पीएम पद का उम्मीदवार कौन है, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार तो कह रहे हैं कि वो पीएम की रेस में हैं ही नहीं। तो क्या कहा जाए। पहले वो लाइन में आएं फिर देखा जाएगा। झूठ का बाजा लेकर कुछ नहीं होने वाला। शिवपाल यादव की राजनीतिक को लेकर राजभर ने कहा कि वो भी गोलबंदी कर रहे हैं, और जब से वो गोल बना रहे हैं, तब से मेरी उनसे बात नहीं हुई है। हम अपने काम में लगे हुए हैं।