प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछली जनवरी में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के सहयोगियों से सांस्कृतिक आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करने की अपील की थी। उन्होंने खास तौर पर उन राज्यों के बारे में कहा था, जहां भौगोलिक विविधता ज्यादा है, साथ ही वे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से एक-दूसरे से जुड़े हैं। इस तरह का कार्यक्रम पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पिछले साल हुआ था। अब उनके गृह राज्य गुजरात के सोमनाथ में सौराष्ट्र-तमिल संगमम अप्रैल महीने में होने जा रहा है।

सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने का माध्यम बना संगमम

पीएम मोदी के आह्वान पर वाराणसी में हुए काशी-तमिल संगमम में दोनों राज्यों की सांस्कृतिक विरासत और उनके बीच के आपसी ऐतिहासिक संबंधों का प्रदर्शन हुआ था। दस दिनों तक हुए कार्यक्रम के दौरान न केवल सांस्कृतिक उपलब्धियों से दोनों राज्यों की जनता परिचित हुई, बल्कि उनके खान-पान, भाषा, कला और शैक्षिक संबंधों को भी जाना- समझा था। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दोनों राज्यों की जनता और कला-संस्कृति से जुड़े विशिष्ट हस्तियां पहुंची थीं। इसके अलावा केंद्र और राज्य के मंत्रियों तथा जन-प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

सोमनाथ में पांच हजार लोगों को बुलाया जाएगा

इस सफलता के बाद अब इस तरह का आयोजन गुजरात में होने जा रहा है। दस दिवसीय इस कार्यक्रम में करीब 3000 से 5000 लोग बुलाए जाएंगे। इसके लिए सोमनाथ को चुना गया है। सोमनाथ मंदिर में प्राचीनतम ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने के लिए लाखों लोग पहुंचते हैं। संगमम के लिए सोमनाथ टेंपल ट्रस्ट को भी पार्टनर बनाया गया है। इतिहासकारों के मुताबिक, सोमनाथ के निकट काठियावाड़ में 1024 में मोहम्मद गजनी ने हमला किया था। तब दक्षिण समेत देश के विभिन हिस्सों के लोग भागने को विवश हुए थे।

मदुराई (Madurai) के लोग, जिनमें अधिकतर बुनकर (Weavers) थे, और राजा थिरूमलाई नाइकर (Thirumalai Naicker) के शाही परिवार के लिए 1623 से 1669 तक सिल्क के राजसी वस्त्र बनाते थे। वे बाद में त्रिची, तंजौर, कुंबाकोणम, सलेम समेत कुछ दूसरे स्थानों पर बस गये। दोनों राज्यों गुजरात और तमिलनाडु के बीच यह सबसे बड़ा संबंध है।

तमिलनाडु में सौराष्ट्र के प्रसिद्ध लोगों में कर्नाटक संगीतज्ञ वेंकटरमन भागवथार (Venkataramana Bhagavathar), मदुराई के गांधी स्वतंत्रता सेनानी एनएमआर सुब्बारमन (NMR Subbaraman) और कलाकार वेन्निरा आडाई निर्मला (Vennira Aadai Nirmala) आदि शामिल हैं।