उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां समय के साथ बढ़ती जा रही हैं। सियासी दलों के बीच अब पोस्टर वॉर का दौर शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने लखनऊ में डिजिटल टाइमर वाले पोस्टर लगा दिए हैं। इन पोस्टरों में अखिलेश यादव की तस्वीर के साथ ‘आ रहा हूं’ लिखा हुआ है। पोस्टर के मुताबिक अखिलेश सत्ता में 145 दिन बाद वापसी का दावा कर रहे हैं।

टाइमर वाले इन होर्डिंग्स को लेकर पार्टी नेताओं का कहना है कि इन पोस्टरों में टाइमर का इस्तेमाल जनता को जगाने और सरकार के नुमाइंदों को उनकी जिम्मेदारी का आभास दिलाने के लिए किया गया है। पार्टी नेता जयराम पांडे का कहना है तिथि के अनुसार, अखिलेश यादव का जन्मदिन 23 अक्टूबर को होता है, इस मौके पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर अखिलेश यादव के ये पोस्टर लगवाएं हैं।

जयराम पांडेय का कहना है कि जनता, केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों से खफा है जनता का मिजाज जानने के बाद ही हमने यह बैनर और पोस्टर लगवाएं हैं। जब उनसे ‘आ रहा हूं’ का अर्थ जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि इसका अर्थ है कि अखिलेश यादव जनता से कह रहे है कि वह क्षेत्र में भी आ रहे हैं, जनता के बीच भी आ रहे हैं और सरकार में भी आ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक भाजपा प्रशासन इस बात से हैरान है कि रातोंरात इतने पोस्टर कहां से आ गए, अकेले लखनऊ में सैकड़ों पोस्टर देखे जा रहे हैं।

वहीं जगह जगह लगे इन पोस्टरों बीजेपी के एक स्थानीय नेता का कहना है कि पोस्टर में घड़ी लगाने से समय नहीं बदल जाएगा और न ही जनता की राय बदलेगी, उन्होंने दावा किया कि योगी सरकार में जिस तरीके से अपराध कम हुआ है, उससे आने वाला समय राज्य के लिए सुनहरा होने वाला है। बीजेपी नेता ने अखिलेश-प्रियंका का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य के चुनावों पर अवसरवाद के बादल मंडराने लगे हैं। लोग फ्लाइट में मुलाकात कर रहे हैं।

शुक्रवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी एक ही उड़ान से लखनऊ आए थे। इस उड़ान के साथ ही अटकलों का बाजार गरम हो गया। इस उड़ान की फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर आई तो कुछ ही देर में वायरल हो गई। दरअसल अखिलेश यादव दिल्ली से लौट रहे थे। विस्तारा की उड़ान संख्या UK 461 से ही कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी लखनऊ आ रही थीं। यह उड़ान दिन में 1:35 बजे दिल्ली से रवाना हो कर 2:50 पर लखनऊ आती है। उड़ान आई तो पहले प्रियंका गांधी उतरीं जबकि अखिलेश यादव काफी देर बाद टर्मिनल से बाहर आए। इसके पहले जब फ्लाइट रुकी तो विमान के बीच के गलियारे में दोनों ने एक दूसरे का अभिवादन किया।