Delhi MCD Mayor Election 2023: दिल्ली मेयर चुनाव (Delhi Mayor Elections) से पहले हंगामा, हाथापाई, धक्कामुक्की और मारपीट में खून बह गया। छह जनवरी को दिल्ली के सिविक सेंटर में मनोनीत सदस्यों को पहले शपथ दिलवाए जाने के पीठासीन अधिकारी के फैसले का आप ने विरोध किया। इसके बाद हंगामे, धक्कामुक्की और मारपीट की स्थिति बन गई। आप पार्षद प्रवीण कुमार को एक मोमेंटो से चोट लगी और खून निकला।
BJP और AAP के बीच घमासान
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंंह ने भड़कते हुए कहा, “जनता ने बीजेपी को हरा दिया तो क्या हमारे लोगों की हत्या करोगे?” जिसके जवाब में बीजेपी के लोकसभा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आप के पास बहुमत है, फिर भी वह जीत के प्रति आश्वस्त नहीं है।
AAP पार्षद प्रवीण कुमार ने लगाया मारपीट का आरोप
AAP पार्षद प्रवीण कुमार ने आरोप लगाया, “आज गैर कानूनी तरीके से भाजपा की गुंडागर्दी देखने को मिली। सबसे पहले मनोनीत पार्षदों का शपथ ग्रहण कराया जा रहा था। जब हमने इसका विरोध किया और पहले निर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण कराने की मांग की तो हंगामा हो गया। उन्होंने मेरे ऊपर एक मोमेंटो फेंका।”
AAP को किस बात का डर?
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “आम आदमी पार्टी को डर किस बात का है? क्या नैतिक रूप से आम आदमी पार्टी हार चुकी है? क्या उनको समझ आ गया है कि उनके पार्षद उनका साथ नहीं देंगे? मेयर चुनने के पहले ही इस तरह का हंगामा, ये निश्चित रूप से दिखाता है कि आम आदमी पार्टी नैतिक रूप से हार चुकी है।”
BJP का कहना है कि आप का काम अराजकता फैलाना
भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, “एमसीडी मेयर चुनाव में सारा हंगामा आप नेताओं ने शुरू किया है। इसका कारण यह है कि उन्हें नियमों की जानकारी नहीं है। जब वे बहुमत में हैं, तो वे क्यों डरते हैं? यही काम आप सांसद राज्यसभा में भी करते हैं। उन्हें मतदान की अनुमति देनी चाहिए।” मीनाक्षी लेखी ने कहा कि ये अराजक लोग है और इनका काम अराजकता फैलाना है। जब संख्या इनके पास है तो इनको डर किस बात का है। ये जो दबंगई है ये इनके सांसदों द्वारा राज्यसभा में भी देखने को मिलती है और यहां पर भी यही हो रहा है।
MCD Mayor Election: पीठासीन अधिकारी ने की शांति की अपील
एमसीडी मेयर चुनाव की पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने कहा कि मैंने सदन की कार्रवाई सुचारू रूप से चलाने के लिए कई बार अपील की लेकिन हंगामा जारी है। अगर वो शांति से बैठते हैं तो हम शपथ दिलाने के लिए तैयार हैं। अगर ये लोग शांति से नहीं बैठेंगे तो हम अगली तारीख का इंतजार करेंगे।
Delhi Mayor Elections: सिविक सेंटर में हंगामा
दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों का चुनाव शुक्रवार (6 जनवरी) को होना है। इसके लिए सिविक सेंटर में मतदान प्रक्रिया सुबह 11 बजे शुरू होनी थी। लेकिन, इससे पहले BJP और AAP पार्षदों के बीच हंगामा और हाथापाई शुरू हो गयी। पार्षद टेबल-कुर्सी पर चढ़कर हंगामा करने लगे और एक-दूसरे से धक्कामुक्की की। दिल्ली मेयर चुनाव से पहले नारेबाजी के बीच भाजपा और AAP पार्षद आपस में भिड़ गए। मनोनीत सांसदों को पहले शपथ दिलाने के फैसले के चलते हंगामा हो गया। सदन में अंदर मार्शल मौजूद हैं।