Delhi MCD Mayor Election 2023: दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों का चुनाव शुक्रवार (6 जनवरी) को होना है। इसके लिए सिविक सेंटर में मतदान प्रक्रिया सुबह 11 बजे शुरू होनी थी। लेकिन, इससे पहले BJP और AAP पार्षदों के बीच हंगामा और हाथापाई शुरू हो गयी, जिसके चलते सदन स्थगित कर दी गयी। पार्षद लगातार नारेबाजी कर रहे हैं। हंगामे की वजह से शुक्रवार को मतदान नहीं हो पाया। एमसीडी मेयर चुनाव के लिए अब नयी तारीख तय होगी।
कांग्रेस पार्टी ने पहले ही वोटिंग में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया है। आप और भाजपा ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं। एमसीडी चुनाव में आप की भारी जीत हुई है।
Delhi Mayor and Deputy Mayor Election: BJP और AAP पार्षदों के बीच हंगामा
6 जनवरी को दिल्ली नगर निगम के सदन की पहली बैठक में मेयर, डिप्टी मेयर और स्थाई समिति के 6 सदस्यों का चुनाव होना है। MCD में मेयर चुनाव को लेकर AAP पार्षदों ने हंगामा किया। पीठासीन अधिकारी के फैसले पर आप ने हंगामा किया। मनोनीत सदस्यों को पहले शपथ दिलाने के फैसले पर हंगामा हुआ। एलजी ने 10 पार्षदों को मनोनीत किया है। आप का कहना है कि ये सब बीजेपी के कार्यकर्ता हैं और एलजी ने गलत तरीके से इन्हें मनोनीत किया है।
शुक्रवार को एमसीडी के सभी नव निर्वाचित पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाए जाने के तुरंत बाद बैलेट पेपर के जरिए मेयर और डिप्टी मेयर (Delhi Mayor and Deputy Mayor Election) का चुनाव होना था। लेकिन, पहले मनोनीत सांसदों को शपथ दिलाने के फैसले के चलते हंगामा हो गया।
मनोज तिवारी और संजय सिंंह ने ये कहा
सदन में आप के हंगामे पर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा कि सदन में बहुमत होने के बावजूद आम आदमी पार्टी जीत के प्रति आश्वस्त नहीं है। उन्हें डर है। वहीं, आप नेता संजय सिंह ने कहा कि संवैधानिक मूल्यों का हनन किया जा रहा है। चुनाव प्रक्रिया का मखौल उड़ाया जा रहा है।
Congress का वॉक आउट
कांग्रेस ने सर्वसम्मति से दिल्ली के नगर निगम में महापौर, उप महापौर और सदन के नेता के पदों के चुनाव में न तो AAP और न ही भाजपा का समर्थन करने का फैसला किया है। पार्टी का कहना है कि दिल्ली के लोगों ने उन्हें प्रभावित करने वाले मुद्दों को उठाने के लिए कांग्रेस पार्षदों को चुना और और उनके कल्याण के लिए काम करें न कि आप और भाजपा के पक्षपातपूर्ण एजेंडे को पूरा करने के लिए। दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि मतदान से पहले कांग्रेस पार्षद सदन से वॉक आउट करेंगे।
दिसंबर 2022 में हुआ था MCD चुनाव
गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम के चुनाव 4 दिसंबर 2022 को संपन्न हुए थे और नतीजे 7 दिसंबर को आए थे। आम आदमी पार्टी (AAP) ने 250 में से 134 वार्डों में जीत हासिल की थी। वहीं, BJP को 105 वार्डों में जीत मिली थी। कांग्रेस सिर्फ 9 वार्ड ही जीत सकी थी। 3 वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे।