क्रांतिकारी मनुवादी मोर्चा के प्रमुख आरके भारद्वाज ने कहा कि मोदी सरकार को हिंदूओं के प्रति संवेदना रखने वाले दारा सिंह, साध्वी प्रज्ञा और कर्नल पुरोहित को तत्काल रिहा करना चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार तुष्टीकरण की राजनीति के कारण ऐसा करने से कतरा कर रही है।

जबकि दारा की उम्रकैद की सजा पूरी हुए भी तीन साल बीत चुके हैं। भारद्वाज ने ग्राहम स्टेंस हत्याकांड के आरोपी रविंद्र पाल (दारा सिंह) को धर्मरक्षक बताया है। दारा की रिहाई की मांग को लेकर भारद्वाज पिछले 44 दिनों से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। यह प्रदर्शन 4 मार्च को शुरू हुआ था। उन्होंने कहा कि दारा सिंह ने हिंदूधर्म की रक्षा के लिए यह कदम उठाया था। उन्होंने भाजपा से जातिगत आरक्षण खत्म कर आरक्षण की जगह संरक्षण कानून लागू करने की अपील की है।

भारद्वाज ने बताया कि वे जंतर-मंतर पर अपनी मांगों के दौरान वीर रस कवि गोष्ठी, आल्हा गायन व भजन संध्या का आयोजन भी करेंगे। नोएडा स्टेडियम से जंतर-मंतर तक हाफ मैराथन का आयोजन करेंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से हिंदू धर्म रक्षकों के रिहाई की मांग और तेज करेंगे। उन्होंने देश की दोनों बड़ी पार्टियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस और बीजेपी की कार्यप्रणाली एक जैसी है।