राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव रोज चर्चाओं में बने रहते हैं। तेजप्रताप की वेशभूषा, बयान और वीडियो उन्हें हमेशा चर्चित बनाए रखते हैं।

ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। वीडियो में तेजप्रताप बच्चों को ट्रैफिक रूल समझाते नजर आ रहे हैं। बच्चों ने जब अपनी परेशानी बताई तो तेजप्रताप ने कहा कि वो इसके लिए अधिकारियों से बात करेंगे। तेजप्रताप ने उन बच्चों से उनके मोबाइल नंबर भी मांगे।

दरअसल तेज प्रताप पटना में कहीं जा रहे थे। तभी रास्ते में उन्हें कुछ बच्चे सड़क पर स्केटिंग करते हुए दिखाई दिए। इन बच्चों में से एक को तेजप्रताप ने बुलाया और उनसे पूछा- “आप वहां पर ट्रेनिंग कर रहे हैं, अब कौन क्या है, किस मोटरसाइकिल, गाड़ी आ रहा है… एक्सीडेंट होने का डर रहता है। इसलिए हम कह कह रहे हैं… अगर आपको पार्क में जाने में समस्या है तो वहां के जो अधिकारी हैं, उनसे हम फोन करके बात कर लेते हैं। आप हमको अपना नंबर दे दीजिए। रोड पर ठीक नहीं है, बहुत दिन से हम देख रहे हैं”।

https://www.youtube.com/watch?v=KkGAfu9f8hs

तेजप्रताप का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। ये पहला मौका नहीं है जब तेजप्रताप का ऐसा वीडियो वायरल हुआ हो। इससे पहले उनका बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के समय का वीडियो भी वायरल हुआ था। जब नाव पर बैठ कर वो इलाके का जायजा ले रहे थे। इसके अलावा एक भैंस वाले से लालू की बात भी करवा रहे थे।

बता दें कि तेजप्रताप यादव अपने आप को अब सेकेंड लालू यादव कहते हैं। पिता लालू यादव के नक्शे कदम पर चलते हुए तेजप्रताप हमेशा अपने आप को चर्चित बनाए रखते हैं। महागठबंधन की सरकार में तेजप्रताप यादव पहली बार विधायक बने थे और सरकार में स्वास्थ्य मंत्री का पद मिला था।

इसके बाद जब नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ गठबंधन कर सरकार बना लिया था, तब स्वास्थ्य मंत्री का पद तेजप्रताप यादव को गंवाना पड़ा था। अभी तेजप्रताप यादव हसनपुर से विधायक हैं।