Lalu Prasad Yadav Family Educational Qualification: बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान आरजेडी प्रमुख लालू यादव और उनके पूरे परिवार के शैक्षणिक योग्यता की चर्चा हो रही है। जन सुराज के प्रशांत किशोर, बीजेपी और जेडीयू के नेता लालू परिवार खासकर तेजस्वी यादव और तेज प्रताप की शिक्षा पर सवाल उठाते हैं। इसलिए हम आपको बताते हैं कि लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनका पूरा परिवार कितना पढ़ा लिखा है?

कितने पढ़े लिखे हैं लालू-राबड़ी?

लालू यादव की 7 बेटियां और दो बेटे हैं। अगर हम लालू यादव की शैक्षणिक योग्यता का जिक्र करें तो उन्होंने लॉ में ग्रेजुएशन और पॉलिटिकल साइंस में एमए किया हुआ है। वहीं लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी चौथी पास हैं। राबड़ी देवी बिहार की मुख्यमंत्री भी रह चुकी हैं।

बेटियां कितनी शिक्षित?

लालू यादव की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती और दूसरे नंबर की बेटी रोहिणी आचार्य ने एमबीबीएस किया हुआ है। मीसा भारती वर्तमान में सांसद हैं। वहीं लालू यादव की तीसरी बेटी चंदा यादव ने एलएलबी की डिग्री हासिल की है। उन्होंने पुणे के प्रतिष्ठित कॉलेज से लॉ की पढ़ाई की थी।

‘हर सर्वे में एक बात खुलकर सामने आ रही है…’, पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार चुनाव परिणाम को लेकर की ‘भविष्यवाणी’

लालू यादव की चौथी बेटी रागिनी यादव ने इंटर तक की पढ़ाई की है। वहीं उनकी पांचवी बेटी हेमा यादव ने रांची के बीआईटी कॉलेज से बीटेक किया हुआ है। लालू यादव की छठी बेटी अनुष्का राव ने इंटीरियर डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन किया हुआ है। वहीं लालू यादव की सबसे छोटी बेटी का नाम राजलक्ष्मी यादव है, जिन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हुआ है।

कितने पढ़े लिखे हैं तेजस्वी-तेज प्रताप?

लालू यादव के दोनों बेटे सबसे छोटे हैं। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने 12वीं तक की पढ़ाई की है। वह बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। वहीं तेजस्वी यादव जो महागठबंधन के सीएम फेस हैं, वह लालू यादव के सबसे छोटे बेटे हैं और उन्होंने सिर्फ नवीं तक की पढ़ाई की है।