सिंगापुर में सफल किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन के बाद RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव शनिवार (11 फरवरी) शाम भारत लौट आए। उनकी बेटी मीसा भारती ने दिल्ली में लालू यादव का स्वागत किया। सूत्रों के मुताबिक लालू अभी कुछ दिनों तक दिल्ली में मीसा के साथ ही रहेंगे।

मीसा भारती के दिल्ली स्थित सरकारी आवास में रहेंगे Lalu Yadav

लालू यादव 76 दिनों के बाद दिल्ली लौटे हैं। फिलहाल वह अपनी बेटी राज्यसभा सांसद बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित सरकारी आवास में रह रहे हैं। अभी उनके बिहार आने की संभावना नहीं है। डॉक्टरों ने लालू यादव को प्रदूषण, धूल और एलर्जी से बचकर रहने की सलाह दी है। किसी सर्दी, खांसी वाले मरीज के दूर रहने को कहा है। वे सिंगापुर के डॉक्टरों के साथ ही एम्स के डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे।

RJD सुप्रीमो के नजदीक नहीं जा सके समर्थक

लालू यादव के वापस आने की खबर के बाद से दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में राजद नेता और समर्थक उनके स्वागत के लिए मौजूद थे। हालांकि डॉक्टर की सलाह की वजह से समर्थक लालू यादव के करीब नहीं जा सके उन्हें राजद सुप्रीमो के नजदीक जाने से मना कर दिया गया था। लालू यादव एयरपोर्ट से मीसा भारती के सरकारी आवास पर गए। वह अभी दिल्ली में ही अपनी बेटी के आवास पर कुछ दिन रहेंगे।

व्हील चेयर पर दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बाहर आये लालू प्रसाद के साथ आयी मीसा भारती ने कहा कि उनके पापा ठीक हैं। उन्हें प्रत्येक तीन महीने पर रूटीन चेकअप के लिए सिंगापुर जाना होगा। फिलहाल उन्हें दिल्ली में चिकित्सकों के निरीक्षण में रहना होगा। डाक्टरों के अनुसार उनसे जो भी मिलेगा उसे मास्क पहनना पड़ेगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी फोन पर लालू यादव से बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना।

बेटी रोहिणी आचार्य ने किया था भावुक पोस्ट

लालू यादव जब स्वदेश के लिए निकलने लगे तो सिंगापुर एयरपोर्ट के वीडियो के साथ किडनी डोनर बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट किया, “करबद्ध निवेदन है आप सबसे बस इतनी विनती स्वीकार करें, एक बिटिया के तप को ना जाने देना व्यर्थ कभी, मेरे पापा की सेहत का ख्याल रखना आप लोग सभी।” इससे पहले सिंगापुर से भारत लौटते लालू यादव के भावुक विदाई पोस्ट में बेटी रोहिणी आचार्य ने लिखा था कि अब आप लोग पापा का ख्याल रखियेगा।

गौरतलब है कि दिसंबर 2022 में लालू यादव की किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी एक किडनी पिता को दी थी। इस सफल ऑपरेशन के बाद से लालू सिंगापुर में रह रहे थे।