प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी सरकार के शुरू किए गए बड़े आर्थिक सुधारों और पूर्वोत्तर राज्यों में गतिविधियां बढ़ाने की नीति का उल्लेख करते हुए शनिवार को कहा कि इस क्षेत्र के चौतरफा विकास से देश की आर्थिक वृद्धि की गति और तेज होगी। असम सरकार के दो दिवसीय वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने सरकार की ‘पूर्व में काम करो नीति’ का उल्लेख करते हुए कहा कि इसके केंद्र में पूर्वोत्तर राज्यों का तेज व संतुलित विकास प्रमुख है। इस नीति का मकसद देश के पूर्वी हिस्से में पड़ने वाले देशों विशेष तौर पर आसियान देशों के साथ लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने, व्यापारिक रिश्ते मजबूत करने और दूसरे क्षेत्रों में संबंधों को बेहतर बनाने की जरूरत है।
मोदी ने कहा कि बड़े आर्थिक सुधारों की बदौलत आज भारत दुनिया में सबसे आकर्षक निवेश स्थल बन गया है। पिछले साल देश में सर्वाधिक 60 अरब डालर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आया। आज पूरी दुनिया भारत को आर्थिक वृद्धि के मामले में उभरती ताकत के रूप में देख रहा है। मोदी ने कहा- राजग सरकार सरकारी मशीनरी के काम करने के तरीके में बदलाव लाई है। अब काम तेजी से होता है। हम चाहते हैं कि सभी परियोजनाएं तय समय से पहले पूरी की जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार के सुधारों से भारत आज विश्व बैंक की कारोबार सुगमता रिपोर्ट में 190 देशों में सौवें स्थान पर पहुंच गया है। विश्व आर्थिक मंच के वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक और मूडीज की रेटिंग में भी भारत की स्थिति सुधरी है।
उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों के कारण महंगाई पांच फीसद से नीचे बनी हुई है। विदेशी मुद्रा भंडार 418 अरब डालर पर पहुंच गया है। आटोमोबाइल, कपड़ा, पर्यटन, बंदरगाह और राजमार्ग सहित कई क्षेत्रों में स्वत: मंजूरी के जरिए सौ फीसद विदेशी निवेश खोल दिया गया है। भारत आज एफडीआइ के लिए सबसे आकर्षक स्थान बन चुका है। मोदी ने बजट घोषणा का जिक्र करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देश के 45-50 करोड़ लोगों को मिलेगा। इससे देश के दूसरी और तीसरी श्रेणी के राज्यों में भी बड़े अस्पताल खुलने की संभावनाएं बढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान देश में ढांचागत सुविधाओं में निवेश बढ़ाने पर है। अगले वित्त वर्ष इस क्षेत्र में 6 लाख करोड़ रुपए का निवेश होगा। इस साल हमारा लक्ष्य 9,000 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग पूरा करने का है। हम 35,000 किलोमीटर सड़कों को विकसित कर रहे हैं। इसमें भारतमाला परियोजना के तहत 5.35 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया जा रहा है।
मोदी ने कहा कि सूक्ष्म, लघु व मझोली कंपनियों (एमएसएमई) का विकास सरकार की प्राथमिकता है। ये देश की रीढ़ हैं। बजट में हमने एमएसएमई को बड़ी राहत दी है। 250 करोड़ रुपए तक का कारोबार करने वाली कंपनियों के लिए कर दर घटाकर 25 फीसद कर दी है। महिला कर्मचारियों के पास ज्यादा पैसे हाथ में बचें, इसके लिए बजट में उनका पीएफ योगदान नौकरी के पहले तीन साल के दौरान 12 से घटाकर आठ फीसद किया गया है। प्रधानमंत्री ने खुशी जताई कि पूर्वोत्तर राज्यों में कारोबार सुगमता के मामले में असम को पहला स्थान मिला है। दो दिवसीय इस निवेशक सम्मेलन में भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोगबे, कई केंद्रीय मंत्री, असम व अरुणाचल के मुख्यमंत्री, 16 विभिन्न देशों के राजदूत और उच्चायुक्त, रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन व कई अन्य उद्योगपति मौजूद थे।