बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल पर प्रतिक्रिया दी है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के इस मामले में दोहरे मापदंड हैं।
बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा, “किसी की भी मां को अपशब्द नहीं कहने चाहिए लेकिन सवाल यह उठता है कि रेवन्ना के प्रचार में पीएम मोदी जाते हैं, 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड का बयान पीएम मोदी ने दिया, सोनिया गांधी को गालियां दी गई, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठाए गए।” उन्होंने पूछा कि जब यह सब हुआ तब प्रधानमंत्री कहां थे।
‘ये गालियां मेरी मां का नहीं, हर मां का अपमान’
पीएम विदेश में लगा रहे थे ठहाके- तेजस्वी
तेजस्वी ने कहा, “बीजेपी के प्रवक्ता कई बार लाइव कैमरे पर महिलाओं का अपमान कर चुके हैं। देश और बिहार की जनता सब कुछ जानती है और दिखावटी-मिलावटी राजनीति से काम चलने वाला नहीं है।” आरजेडी नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री अब तक विदेश में थे, वहां वे ठहाके लगा रहे थे, अब भारत आ गए हैं तो यहां रो रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने हाल ही में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ मिलकर बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाली थी। विपक्षी नेताओं ने भाजपा तथा चुनाव आयोग पर मतदाता सूची में हेराफेरी करने का आरोप लगाया था।
देश की हर मां का अपमान- मोदी
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पर भावुक प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि एक बेटे के तौर पर यह घटना उनके लिए बेहद दुख देने वाली है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि जो गालियां उनकी मां को दी गई हैं, वह देश की हर मां का अपमान है। पीएम मोदी इस दौरान भावुक भी हो गए थे। मोदी ने कहा कि उनकी मां ने काफी गरीबी में उन्हें पाला है।
एनडीए की ओर से अपशब्दों के इस्तेमाल के मामले में 4 सितंबर को बिहार में पांच घंटे के बंद का आह्वान किया है। इसकी कमान एनडीए के घटक दलों की महिलाओं को सौंपी गई है।